झोलाछाप चिकित्सकों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश

सीहोर, एमपी मीडिया पाइंट
   
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी द्वारा समस्त विकासखंडों के चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अनाधिकृत गैर पंजीकृत/बिना वैध डिग्री के/वैध डिग्री के साथ अन्य पद्धतियों से चिकित्सा कर रहे व्यक्तियों के विरुद्ध निषेधात्मक व दंडात्मक कार्यवाही की जाए।
      मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा विकासखंड आष्टा डॉ प्रवीण गुप्ता, बुधनी डॉ व्ही.व्ही.देखमुख, इछावर डॉ व्ही.व्ही शर्मा, नसरुल्लागंज डॉ मनीष सारस्वत एवं श्यामपुर डॉ एच.पी.सिंह को निर्देश देते हुए कहा कि आपके क्षेत्राधिकार से किसी भी कार्यवाही की रिपोर्ट अब तक प्राप्त नहीं हैं। ऐसे गैर पंजीकृत चिकित्सा व्यवसाइयों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही कर चतुर्मासिक तौर पर इसकी रिपोर्ट आवश्यक रूप से मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराएं। उन्होंने बताया कि आगामी समय सीमा बैठक में कलेक्टर एवं सह अध्यक्ष जिला स्वास्थ समिति द्वारा इसकी समीक्षा की जाएगी। कार्यवाही के विवरण के साथ बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चत करें।
Share To:

Post A Comment: