सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूकता एवं स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम आयोजित,
वाहन चालकों को सुरक्षित यातायात के बताए उपाय
सीहोर, एमपी मीडिया पाइंट
भोपाल-इंदौर राष्ट्रीय राजमार्ग के फंदा टोल पर दुर्घटनाओं को रोकने, सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया इस मौके पर भोपाल-देवास हाईवे के महाप्रबंधक आशीष थेटे एवं कंपनी महाप्रबंधक किरन बाबू के निर्देशानुसार हाईवे पर आवागमन करने वाले वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा संबंधित जानकारी दी गई।
इस मौके पर फिरोज़ खान ने बताया की दुपहिया वाहन चालक हमेशा हेलमेट लगाए अधिक तेज गति से वाहन ना चलाए यातायात के नियमों का पालन कर होने वाली दुर्घटनाओं में कमी की जा सके सड़क सुरक्षा सप्ताह के अलावा भी हम लोगों को जागरूक करें बल्कि हमारा फ़र्ज़ है की लोगों को दुर्घटना के शिकार होने से बचाएं, टोल प्रबंधक फिरोज़ खान एवं उमाशंकर ने बताया भोपाल-देवास हाईवे के प्रत्येक चौराहे पर सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत लोगों को जागरूक किया जा रहा है हाईवे किनारे पड़ने वाले सभी गांव में सड़क सुरक्षा संबंधित जानकारी देकर लोगो को चाय पिलाकर एवं वाहनों में लाल रंग के रेडियम लगाकर पम्पलेट के माध्यम से लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है सड़क सुरक्षा आयोजन के मौके पर यातायात प्रभारी देव नारायण पांडेय ने दुर्घटना रोकने संबंधित जानकारी दी इस अवसर पर सूबेदार अजय भिरे यातायात पुलिस इशाक खान कृष्ण कुमार जादौन रामेंद्र पांडे कंपनी के कर्मचारीगण डॉक्टर दीपक वर्मा प्रकाश तिवारी मुकेश सिंह, श्यामवीर, दीपक,राजेन्द्र मेवाड़ा, डॉक्टर प्रकाश,एवं काफी संख्या आसपास के ग्रामीण उपस्थिति हुए।
Post A Comment: