03601/03602 बक्सर- पंडित दीनदयाल जंक्शन ट्रेन का परिचालन बंद करना यात्रियों के लिए बनेगा परेशानी का सबब
राजन मिश्रा /गणेश पांडे
20 मार्च 2019
बक्सर - बक्सर रेलवे स्टेशन से चलकर सीमावर्ती क्षेत्र के पंडित दीनदयाल जंक्शन तक जाने वाली 03601 / 03602 ट्रेन का परिचालन रेलवे द्वारा प्रायोगिक तौर पर किया गया था और इसे 31 मार्च 2019 तक ही चलाने की अनुमति रेलवे प्रशासन द्वारा दी गई है. लेकिन इस गाड़ी को बंद कर देने से यात्रियों को असुविधाओं का होना तय है क्योंकि यह गाड़ी ऐसी गाड़ी है जो किसी पर भी हाल्ट पर रुके बिना अपने गंतव्य को जाती है ज्ञात हो कि बक्सर से पंडित दीनदयाल जंक्शन को जाने के लिए बक्सर रेलवे स्टेशन से सुबह 11:00 बजे के बाद और शाम 4:35 के पहले कोई भी पैसेंजर गाड़ी रेलवे द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया है , जिस कारण लगभग 5 घंटे लोगों को गाड़ियों का इंतजार करते ही रहना पड़ता है विगत दिनों से 03602 / 03602 को चलाने के बाद यात्रियों की परेशानियां तो दूर हो गई थी, लेकिन चुकी इस गाड़ी को प्रायोगिक तौर पर ही रेलवे प्रशासन द्वारा चलाया गया था और 31 मार्च को यह गाड़ी बंद होने वाली है तो यात्रियों की सुविधाओं का कम होना लाजमी है. ऐसी परिस्थिति में रेलवे प्रशासन को अपना निर्णय बदलते हुए बक्सर से पंडित दीनदयाल जंक्शन को जाने वाली इस गाड़ी का परिचालन नियमित रूप से कराना चाहिए
गौरतलब हो कि अभी तक ऐसी कोई गाड़ी नहीं है जो बिना किसी हाल्ट पर रुके बक्सर रेलवे स्टेशन से पंडित दीनदयाल रेलवे स्टेशन को जाती है उस गाड़ी का परिचालन शुरू होने से पंडित दीनदयाल जंक्शन आना जाना लोगों के लिए काफी सुगम हो गया था लेकिन अब इस गाड़ी के बंद होने की खबरों से लोगों के बीच असंतोष व्याप्त है अतः रेलवे प्रशासन को अपने निर्णय में फेरबदल करते हुए इस गाड़ी को आगे तक चलाने का व्यवस्था बनाना चाहिए ताकि यात्रियों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े और सुगमता से लोग लोकल स्टेशनों पर यात्रा कर सकें
Post A Comment: