धनबाद- आसनसोल के बीच चलने वाली मेमो स्पेशल के फेरे में वृद्घि परिचालन अब 31 अगस्त तक होगा
राजन मिश्रा
हाजीपुर- चंद्रपुरा -धनबाद रेल खंड के बंद हो जाने के कारण यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए रेलवे द्वारा धनबाद और आसनसोल के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 03301/ 03302 आसनसोल -धनबाद -आसनसोल मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है इस मेमो ट्रेन के परिचालन के फेरे में वृद्धि करते हुए अब 31 अगस्त तक इसे चलाने का निर्णय रेलवे प्रशासन द्वारा लिया गया है ज्ञात हो कि गाड़ी संख्या जीरो 3301 आसनसोल -धनबाद स्पेशल ट्रेन आसनसोल से 10:10 पर खुलकर 11:35 पहुंचती है वापसी में यही गाड़ी 03302 धनबाद -आसनसोल मेमू ट्रेन धनबाद से 11:45 बजे खुलकर आसनसोल- धनबाद के बीच स्पेशल ट्रेन सीतारामपुर ,कुल्टी बराकर, कुमार दूबी, मुगमा, थापर नगर ,कालू पठान , छोटा अंबोना, प्रधान खूंटा , डोकरा हाल्ट पर रुकते हुए 13:10 पर आसनसोल पहुंचती है
Post A Comment: