बक्सर - सासाराम मुख्य मार्ग पर भलुहा में ट्रक के चपेट में आने से दो की मौत
गणेश पांडे/अनंत राय
बक्सर / राजपुर- आज मंगलवार को लगभग 5-6 बजे सुबह में बक्सर- सासाराम मुख्य मार्ग पर पडने वाले भलुहा गांव के पास एक निजी पेट्रोल पंप के समीप एक ट्रक से कुचल जाने के कारण दो लोगों की मृत्यु हो गई इस दुर्घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव फ़ैल गया जिसका मुख्य कारण मृतक के परिजनों द्वारा आरोप लगाया जा रहा था कि पुलिस द्वारा तेज रफ्तार ट्रकों के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं होती वहीं अस्पतालों में चिकित्सक समय से उपचार नहीं करते,इमरजेंसी के समय में डॉक्टर मिलते ही नहीं हैं क्योंकि ट्रक से कुचलने के बाद जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई थी वही दूसरा व्यक्ति घायल अवस्था में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया था लेकिन उपचार ना होने के कारण उसकी मौत हो गई ऐसा परिजनों का कहना था, हालांकि कुछ लोगों का यह भी कहना था कि मौत का वजह बुरे तरीके से कुचला जाना था लेकिन आक्रोशित लोगो की भीड़ ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ मचाई वहीं जहां अस्पताल में सारे खिड़की दरवाजे टेबल तोड़ते हुए आग के हवाले कर दिए गए तो दूसरी ओर थाने में भी घुसकर हंगामा करने की बातें कुछ लोगों द्वारा बताई गई है हालांकि इस घटना से तनाव की सूचना मिलते ही मौके पर एसडीपीओ सतीश कुमार पहुंच गए और आक्रोशित परिजनों को समझाते बुझाते हुए मामले को काबू में करने की कोशिश करने लगे हालांकि परिजनों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा था , जिस गांव से दो व्यक्तियों की मौत हो गई उस गांव के तमाम लोगों में आक्रोश का माहौल है और आक्रोशित परिजनों द्वारा बक्सर सासाराम मुख्य मार्ग पर जाम करते हुए प्रदर्शन भी किया गया है सूत्रों की मानें तो यह दोनों व्यक्ति राजपुर पंचायत के जदपुरवा गांव के रहने वाले थे जिनमें एक बुटाई राजभर और दूसरा गिरजा राजभर जो अपने पशुओं का चारा लेकर बक्सर के तरफ विक्रय करने को ले जा रहे थे यह लोग ट्रैक्टर पर सवार थे अचानक किसी कारण बस यह लोग सड़क पर आ गए और तेजी से आता हुआ ट्रक इन लोगों को कुचल कर आगे निकल गया जहां मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरा बुरी तरह से जख्मी और घायल था जिसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों द्वारा आपात स्थिति को देखते हुए उच्च संस्थानों में भेजने की व्यवस्था की गई लेकिन रास्ते में ही घायल व्यक्ति की मौत हो गई जिसकी सूचना मिलते ही लोगो में आक्रोश भड़क गया और देखते ही देखते अस्पताल और थाना लोगो के आक्रोश का शिकार हो गए हालांकि उच्च अधिकारियो के हस्तच्छेप के बाद मामले को काबू कर लिया गया है। गौरतलब हो कि मरनेवाले दोनों ही लोग बहुत गरीब परिवार से है इन्हे सरकार के तरफ से अब क्या कुछ किया जाएगा ये तो आगे ही पता चलेगा बहरहाल अभी ग्रामीण सूत्रो का कहना है कि ट्रक को पुलिस कब्जे में लेकर मृतकों के परिजनों को मुआवज़ा देने की व्यवस्था प्रशासन के लोगो द्वारा कराया जा रहा है साथ ही अब गांव का माहौल अब नियंत्रण में है मृतकों को अन्त्यपरीछण के लिए भेजा जा चूका है
Post A Comment: