तीन भाषाओं मे अभिवादन किया पीएम ने
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संकल्प रैली के दौरान पटना के गांधी मैदान में आए हुए अपार जन समुह को तीन भाषाओं मे अभिवादन किया। भोजपुर मे उन्होने कहा कि बिहार के महान जनता के प्रणाम करतानी, मैथिली मे आदरणीय जनता के प्रणाम करैत छियो, मगही मे प्रणाम कर हियो, इसके अलावा उन्होंने भारत माता की जय के नारे लगवाये।
Post A Comment: