घर से भागी लड़की को आरपीएफ के लोगों ने बक्सर स्टेशन पर किया बरामद
राजन मिश्रा
19 मार्च 2019
बक्सर - आज मंगलवार को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, बक्सर के सदस्य शैलेश कुमार ओझा वह अवधेश बिंद गाड़ी संख्या 12303 जो 18:47 बजे प्लेटफार्म संख्या दो पर आई जिस के आगमन होने के पश्चात गस्ती कर रहे इन जवानों की नजर एक लड़की पर पड़ी जो संदिग्ध अवस्था में थी, जब इन लोगों ने पूछताछ किया तो उस लड़की ने अपना नाम रजनी कुमारी, उम्र 14 साल, पिता- श्री अशोक सिंह, साकिन डेहरी , रामपुर थाना- मुफसिल जिला- बक्सर बताया उसने यह भी बताया कि वह घर से भागी हुई है और अपने बहन के पास शिमला पुर पटना गई थी और वहां से भागकर इस स्टेशन पर आई है रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बक्सर में लाकर इस लड़की को चाइल्डलाइन बक्सर को सूचित करते हुए संतोष कुमार सिंह जो चाइल्डलाइन बक्सर से आए थे इस लड़की को उचित संरक्षण व परिजनों को सुपुर्द करने के लिए आरपीएफ के लोगों द्वारा सुपुर्द कर दिया गया ताकि कम से कम त्यौहार के दौरान इसके परिवार में खुशी का माहौल रहे और लड़की अपने घर पहुंच जाएं आरपीएफ का यह कार्य काफी सराहनीय है.
Post A Comment: