वैशाली एक्सप्रेस के परिचालन में हुआ विस्तार

7 मार्च से सहरसा से खुलेगी वैशाली एक्सप्रेस 12553/ 12554 बरौनी नई दिल्ली  वैशाली एक्सप्रेस के परिचालन में हुआ विस्तार

 


राजन मिश्रा/ हिमांशु शुक्ला
5 मार्च 2019

हाजीपुर  --  बरौनी और नई दिल्ली के बीच चलने वाली 12553/ 12554 वैशाली एक्सप्रेस के  परिचालन में विस्तार करते हुए अब इसे  सहरसा तक चलाने का निर्णय रेलवे प्रशासन द्वारा लिया गया है दिनांक 6/3/2019 को नई दिल्ली से खुलने वाली 12554 वैशाली एक्सप्रेस सहरसा तक जाएगी एवं दिनांक 7/3/2019 को गाड़ी संख्या 12553 वैशाली एक्सप्रेस सहरसा से खुलेगी जिसका समय सारणी हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार कुमार द्वारा देते हुए कहा गया है कि 12553/ 12554 वैशाली एक्सप्रेस का नई दिल्ली और बरौनी के बीच ठहराव  एवं समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया  है
Share To:

Post A Comment: