पटना अहमदाबाद एवं गांधीधाम और भागलपुर के बीच चलेगी होली स्पेशल ट्रेन
हिमांशु शुक्ला/ कपिल तिवारी
13 मार्च 2019
हाजीपुर - होली के अवसर पर यात्रियों की भीड़ -भाड़ देखते हुए रेलवे द्वारा कई ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है इसी कड़ी में अहमदाबाद से पटना एवं गांधीधाम से भागलपुर के लिए होली स्पेशल ट्रेनों के परिचालन करने का निर्णय लेते हुए प्रशासन द्वारा कुछ गाड़ियां खोली गई है जिनमें गाड़ी संख्या 09421/09422 अहमदाबाद- पटना- अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन जिसका स्पेशल फेयर भी होगा इस सुपर फास्ट ट्रेन को 18 मार्च सोमवार को अहमदाबाद से 23:25 बजे खोला जाएगा जो बुधवार को सुबह 4:20 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर 6:05 बजे बक्सर में 7:18 बजे और 8:15 पर दानापुर स्टेशन होते हुए 8:45 को पटना पहुंचेगी वापसी में यही गाड़ी 09422 पटना- अहमदाबाद -स्पेशल ट्रेन 20 मार्च को बुधवार पटना से सुबह 11:00 बजे खुलकर 11:20 बजे दानापुर 11:50 बजे आरा 12:50 बजे बक्सर और 14:59 बजे पंडित दीनदयाल जंक्शन पर रुकते हुए गुरुवार को शाम 7:00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी अप एवं डाउन दिशा में ट्रेन उपरोक्त स्टेशनों के अलावा गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, कोटा सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी ,बयाना ,आगरा, टूंडला ,कानपुर इलाहाबाद ,स्टेशन पर रुकेगी ट्रेन में कुल 18 कोच होंगे जिनमें 2 ए सी के एक और थ्री के पास कुछ लगे हुए स्लीपर वह साधारण श्रेणी के कुछ है वहीं गाड़ी संख्या 09451/09452 गांधीधाम- भागलपुर -गांधीधाम स्पेशल ट्रेन स्पेशल पर लोगों को सफर कर आएगी इस ट्रेन को गोरखपुर, हाजीपुर, बरौनी, मुंगेर के रास्ते गांधीधाम और भागलपुर के बीच चलाया जाएगा इसका परिचालन गांधीधाम से 15 मार्च को एवं भागलपुर से 18 मार्च को किया जाएगा गाड़ी संख्या 09451 गांधीधाम भागलपुर स्पेशल ट्रेन का ठहराव लगभग सभी बड़े स्टेशनों पर होगा इस गाड़ी में कुल 18 कोच होंगे जिसमें 2ऐसी के एक और 3ऐसी के दो कोच स्लीपर क्लास के साथ कुछ और साधारण श्रेणी के कोच के साथ एसएलआर के दो कोच लगाए गए हैं या गाड़ी गांधीधाम से शुक्रवार को शाम 5:40 बजे खुलकर रविवार को सुबह 9:05 पर सिवान 10:45 बजे छपरा 12:15 बजे हाजीपुर 13:50 बजे बरौनी 14:28 बजे बेगूसराय 14:48 बजे साहेबपुर कमाल 15:30 बजे मुंगेर 17:05 बजे सुल्तानगंज स्टेशनों पर रुकते हुए 18:00 बजे भागलपुर पहुंचेगी वहीं भागलपुर से चलने के दौरान यह गाड़ी सुबह 6:00 बजे खुलकर 6:52 बजे सुल्तानगंज 7:45 बजे मुंगेर 8:35 बजे साहेबपुर कमाल 9:08 पर बेगूसराय 10:00 बजे बरौनी 12:20 बजे हाजीपुर 13:50 बजे छपरा 14:50 बजे सिवान स्टेशन पर हुए बुधवार को 8:00 बजे गांधीधाम पहुंचेगी
Post A Comment: