लंबे संघर्ष के बाद हिंदी को राजभाषा बनाया गया-दिलीप कुमार
राजन मिश्रा
28 मार्च 2019
हाजीपुर - पूर्व मध्य रेल मुख्यालय, हाजीपुर में कर्मचारियों के लिए आज कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उप मुख्य राजभाषा अधिकारी सह उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक/पीएस श्री दिलीप कुमार ने की. श्री कुमार ने कहा कि भारत को जब आजादी मिली थी तो हमारे पुरखों ने कई सपने देखें थे, उनमें एक सपना अपनी हिंदी भाषा का भी था. लंबे संघर्ष के बाद हिंदी को राजभाषा बनाया गया और संविधान में उसके प्रचार-प्रसार के लिए कई दिशा - निर्देश दिए गए. राजभाषा के प्रचार-प्रसार के लिए “क”, “ख” और “ग” क्षेत्रों में बाँटा गया. इस कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए श्री दिलीप कुमार ने बताया कि राजभाषा विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का नियमित आयोजन किया जा रहा है ताकि रेलकर्मियों से एक सार्थक संवाद स्थापित हो सके. उन्होंने कहा कि आज राजभाषा के क्षेत्र में “रेल राजभाषा” ऐप सहित विभिन्न प्रकार की सुविधाएँ उपलब्ध हैं जिसके माध्यम से हम सरलतापूर्वक राजभाषा के संबंध में अद्यतन जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. उनका कहना था कि हिंदी भाषा के विस्तार में लोक का सर्वाधिक महत्व है. उन्होंने सूचित किया कि प्रत्येक विभाग के लिए प्रशासनिक शब्दावली बनी हुई है. अलग-अलग विभागों में कार्यरत रेलकर्मीगण इसका लाभ उठायें. उन्होंने रेलकर्मियों से कहा कि वे ज्यादा से ज्यादा पढ़ें ताकि आगे बढ़ें. इस अवसर पर राजभाषा विभाग द्वारा प्रकाशित बुकलेट “राजभाषा दिग्दर्शिका” का वितरण भी किया गया. इस कार्यशाला में राजभाषा नीति-नियम, हिंदी व्याकरण सहित राजभाषा शब्दावली, मानकीकरण आदि विषयों पर भी चर्चा हुईं. उपस्थित रेलकर्मियों द्वारा कई प्रश्न पूछे गये, जिनका समाधान भी किया गया. बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उपमुख्य इंजीनियर श्री मुरारी लाल ने अपने वक्तव्य में कहा कि रेल में अधिकतर लोग हिंदी में कार्य करें, यही हमारा लक्ष्य है. उनका कहना था कि पूर्व मध्य रेल में कार्यरत रेलकर्मी हिंदी जानते हैं इसके बावजूद कोई अंग्रेजी में कार्य करता है तो यह अस्वीकार्य है. हमें इस स्थिति को बदलना होगा. इसके पूर्व राजभाषा अधिकारी श्री अशोक कुमार श्रीवास्तव ने सबका स्वागत किया और इस कार्यशाला के संबंध में जरूरी बाते बताईं. इस अवसर पर श्री प्रमोद कुमार, वरि. अनुवादक ने हिंदी वर्तनी के संबंध में अवगत कराया. इस कार्यशाला में विभिन्न विभागों के सैकड़ो गणमान्य कर्मचारी में उपस्थित थे.कार्यक्रम के तमाम तथ्यों की जानकारी मुख्य जन- संपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार द्वारा उपलब्ध कराई गई
Post A Comment: