महिला संगठन द्वारा पूर्व मध्य रेल में कार्यरत महिला कर्मियों को किया गया पुरस्कृत
राजन मिश्रा
18 मार्च 2019
पटना - आज सोमवार को पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन, हाजीपुर द्वारा महिला दिवस के अवसर पर चयनित महिला रेल कर्मियों को महेंद्रुघाट पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर संगठन की अध्यक्षा श्रीमती कौमुदी त्रिवेदी द्वारा मुख्यालय हाजीपुर एवं पांचों मंडलों से चयनित 14 उत्कृष्ट कार्यो को ले महिला रेल कर्मचारियों को नगद पुरस्कार राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. संगठन की अध्यक्षा श्रीमती कौमुदी त्रिवेदी ने सभी कर्मचारियों के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाइयां दी एवं महिलाओं के सशक्तिकरण पर जोर देते हुए सभी को अपने- अपने क्षेत्र में बढ़िया कार्य करने को ले प्रेरित भी किया। इस अवसर पर संगठन की सचिव श्रीमती रचना सिंह एवं कोषाध्यक्ष श्रीमती ममता वर्मा द्वारा भी अपनी बातें रखी गई संगठन के अन्य सदस्य श्रीमती सुरेंद्र कौर, श्रीमती अनीता सिंह, श्रीमती चित्रा कुमारी, श्रीमती मोनिका अग्रवाल, श्रीमती श्रुति मिश्रा, श्रीमती अर्चना कुमारी , श्रीमती कुमुद सिंह, श्रीमती छाया कुमारी ,श्रीमती अनीता , श्रीमती माला, श्रीमती मधु, श्रीमती मालती, श्रीमती रश्मि झा, श्रीमती शालिनी, श्रीमती सुषमा सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित थे. इन तमाम तथ्यों की जानकारी मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार कुमार द्वारा उपलब्ध कराई गई है.
Post A Comment: