उर्स को देखते हुए बरौनी से अजमेर के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू करने का लिया गया निर्णय
गरीब नवाज के सालाना उर्स में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को देखते हुए लिया गया निर्णय
राजन मिश्रा06 मार्च 2019
हाजीपुर- पूर्व मध्य रेल द्वारा अजमेर शरीफ में होने वाले ख्वाजा गरीब नवाज के सालाना उर्स में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को देखते हुए 05285/05286 बरौनी अजमेर बरौनी स्पेशल ट्रेन का एक ट्रिप चलाने का निर्णय लिया गया है गाड़ी संख्या 05285 बरौनी अजमेर उर्स स्पेशल ट्रेन 8 मार्च 2019 को बरौनी से 6:30 पर सुबह में खुलेगी वही अगले दिन शाम 5:15 पर अजमेर पहुंचेगी वापसी में या गाड़ी 05286 अजमेर बरौनी स्पेशल ट्रेन 13 मार्च 2019 को अजमेर से रात्रि 11:55 पर प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 10:00 बजे बरौनी पहुंचेगी अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन बरौनी और अजमेर के बीच समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, बलिया, फेफना, रसड़ा, इंदारा, मऊ, मोहम्मदाबाद, आजमगढ़, सरायमीर, खोरासन रोड, शाहगंज, फैजाबाद, बाराबंकी, लखनऊ, कानपुर, इटावा, टूंडला, आगरा फोर्ट, बयाना, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, दुर्गापुरा, जयपुर ,फुलेरा, किशनगढ़ एवं मदार स्टेशन पर रुकेगी इस स्पेशल गाड़ी में साधारण श्रेणी के 3 शयनयान श्रेणी के 13 तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 2 तथा एसएलआर कोच सहित कुल 20 कोच लगाया गया है ताकि उर्स में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्याओं का सामना ना करना पड़े इन तमाम तथ्यों की जानकारी मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार द्वारा उपलब्ध कराई गई है
Post A Comment: