संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस और टाटानगर एक्सप्रेस का बड़ा ठहराव
संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस को मिर्जापुर और टाटानगर एक्सप्रेस को लूशा स्टेशन पर मिला ठहरावकपिल तिवारी
8 मार्च 2019
हाजीपुर- गाड़ी संख्या 12393/12394 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस का दिनांक 8 मार्च 2019 से मिर्जापुर स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया गया है यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए निर्णय लेकर रेल प्रशासन द्वारा गाड़ी संख्या 12393 राजेंद्र नगर- नई दिल्ली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 8 मार्च से 23:24 पर मिर्जापुर स्टेशन पहुंचेगी और 23:25 पर आगे के लिए प्रस्थान करेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 2394 नई दिल्ली- राजेंद्रनगर संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 8 मार्च से रात्रि 1:40 बजे मिर्जापुर स्टेशन पहुंचेगी और 1:41 बजे आगे बढ़ेगी। वही अब गाड़ी संख्या 18101/18102 टाटानगर- जम्मूतवी टाटानगर एक्सप्रेस का ठहराव 8 मार्च से लूशा स्टेशन पर दिया गया है यह गाड़ी टाटानगर से जम्मू जाने के दौरान 8 मार्च को 4:58 पर लूसा पहुंचेगी और 5:00 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी इसी तरह गाड़ी संख्या 18102 जम्मूतवी- टाटानगर एक्सप्रेस 8 मार्च से शाम 7:00 बजे लूशा स्टेशन पर रुकेगी और 7:02 पर आगे के लिए प्रस्थान करेगी इन बातों की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए दी गई है
Post A Comment: