होली-मिलन समारोह के दौरान महिलाओं ने लगाए ठुमके
हिमांशु शुक्ला
१८ मार्च २०१९
पटना - सामयिक परिवेश क्लब का होली-मिलन समारोह आज सिग्नेचर टॉवर कुर्जी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस दौरान क्लब के तमाम सदस्यों ने जमकर होली मिलान समारोह का आनंद उठाया। इस क्लब की अध्यक्ष ममता मेहरोत्रा सहित सचिव विभा सिंह ,अर्चना, निशा ,साधना भूषण, ने इस मिलन समारोह के दौरान उड़े गुलाल पर जमकर ठुमके भी लगाई । आज अवध में होली रे रशिया गाने पर पर प्रियंका ,रितु ,सुषमा ,नम्रता और आशा जी और होली खेले रघुवीरा अवध में गाने पर अंजनी ,दिव्या ,कृष्णा सिंह, रेखा और अनीता सिन्हा भी झूमने से अपने को रोक नहीं पायी । वही लता शरण,सुधा सिन्हा , सुनीता गिरि , डॉ प्रियंका मोना का परफोर्मेंस, बदरी की दुल्हनिया गाने पर पर जबरदस्त रहा । इसके बाद अनीता सिंह ने सभी को धन्यवाद ज्ञापन किया और इस होली मिलन समारोह का समापन कराया गया
Post A Comment: