असंगठित कामगारों के लिए पेंशन योजना का शुभारंभ
जदयू राज्य सलाहकार समिति ,बिहार के सदस्य,भरत मिश्रा सहित कई जनप्रतिनिधि समेत पदाधिकारी रहे मौजूद
राजन मिश्रा
बक्सर -प्रधानमंत्रीयोजनाओ के अंतरगत आनेवाले प्रधान मंत्री श्रम योगी मानधन योजना (असंगठित कामगारों के लिए पेंशन योजनआ ) का शुभारंभआज किया गया इस अवसर पर माननीय केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री अश्विनी चौबे के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुरुआत किया गयाजिसमे मुख्या रूप सेजदयू राज्य सलाहकार समितिबिहार के सदस्य भरत मिश्रा सहित कईअन्य जनप्रतिनिधि समेत पदाधिकारी भीमौजूद रहे इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री अरविंद कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, जदयू राज्य सलाहकार समिति के सदस्य बिहार भरत मिश्रा, श्रम अधिक्षक जगतानन्द दुबे, विधायक ददन यादव, श्रमिक नेता मनोज यादव, सहत श्रम विभाग के अधिकारी एवंकई लाभुकभी उपस्थित रहे
Post A Comment: