दरभंगा और वाराणसी  के बीच एक नई अंत्योदय एक्सप्रेस का परिचालन


6 मार्च को वाराणसी सिटी से होगा उद्घाटन स्पेशल का परिचालन  नियमित दरभंगा से 13 मार्च से एवं वाराणसी से 14 मार्च 2019 से खुलेगी यह गाडी  



राजन मिश्रा/ गणेश पांडे 
5 मार्च 2019 

हाजीपुर --  दरभंगा और वाराणसी के बीच एक नई ट्रेन 15551/ 15552 दरभंगा- वाराणसी सिटी- दरभंगा अंत्योदय एक्सप्रेस साप्ताहिक का परिचालन शुरू किया जा रहा है जो दिनांक 6 /3/2019 को वाराणसी से 05552  वाराणसी सिटी - दरभंगा अंत्योदय उद्घाटन स्पेशल के रूप में चलेगी उद्घाटन स्पेशल का समय तालिका जारी करते हुए मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया है कि इसका नियमित परिचालन दरभंगा से 13 /3 /2019 से सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को तथा वाराणसी सिटी से 14/ 3/2019 प्रत्येक गुरुवार को किया जाएगा नियमित परिचालन और समय का तालिका जारी कर दिया गया है और संबंधित अधिकारियों को इस सम्बन्ध मे  दिशा में निर्देश भी जारी कर दिया गया है
Share To:

Post A Comment: