रक्सौल - आनंद विहार सद्भावना एक्सप्रेस और त्रिवेणी लिंक एक्सप्रेस का बढ़ा ठहराव 


रक्सौल- आनंद विहार  सद्भावना एक्सप्रेस का श्री कृष्ण नगर स्टेशन पर और बरवाडी- चोपन- त्रिवेणी लिंक एक्सप्रेस का रमना स्टेशन पर दिया जा रहा है


राजीव मिश्रा
5 मार्च 2019

हाजीपुर -  रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधाओं के मद्देनजर दिनांक 2 मार्च 2019 से 14007 / 14008 एवं 14015 /140016 रक्सौल-आनंद विहार- रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस का उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के श्री कृष्ण नगर स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर अगले छह माह के लिए ठहराव  प्रदान किया गया है जिसका तालिका जारी करते हुए मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया है कि इसी तरह रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधाओं के मद्देनजर दिनांक 5 मार्च 2019 से 14371 /14372 त्रिवेणी लिंक एक्सप्रेस का  का उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के रमना  स्टेशन पर प्रायोगिक  तौर पर अगले 6 महीने के लिए ठहराव  प्रदान किया गया है अब आगे देखना है कि यात्रियों को रेलवे के इस निर्णय से कितना लाभ होता है और रेलवे के अधिकारी प्रायोगिक तौर पर किए गए इस कार्य को आगे तक सुनिश्चित करते हैं या कोई और निर्णय निकालते हैं
Share To:

Post A Comment: