मुंबई सीएसटी और पटना के बीच होली के दौरान चलेगी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
राजन मिश्रा
18 मार्च 2019
हाजीपुर-होली के दौरान बढ़ते हुए भीड़ और यात्रियों की फजीहत देखते हुए रेलवे द्वारा छत्रपति शिवाजी टर्मिनल,मुंबई और पटना के बीच गाड़ी संख्या 02053 / 02054 छत्रपति शिवाजी टर्मिनल पटना सुपरफास्ट होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया गया है ट्रेन छत्रपति शिवाजी टर्मिनल मुंबई से 22 मार्च 2019 को तथा पटना से 23 मार्च 2019 को चलेगी यह गाड़ी मुंबई से दोपहर 2:20 पर चलकर शनिवार को शाम 6:30 बजे पटना पहुंचेगी वही यह गाड़ी 23 मार्च को पटना से रात्रि 11:35 बजे चलकर 25 मार्च को सुबह 6:15 पर मुंबई सीएसटी पहुंचेगी यह स्पेशल ट्रेन पटना और छत्रपति शिवाजी टर्मिनल मुंबई के बीच अप एवं डाउन दिशा में दानापुर,आरा,बक्सर,पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन,इलाहाबाद छिवकी,मानिकपुर,सतना,कटनी,जबलपुर इटारसी,भुसावल,नासिक,इगतपुरी,कल्याण एवं दादर स्टेशन पर रुकेगी इस गाड़ी में कुल 17 कोच लगाए गए हैं जिसमें साधारण श्रेणी के पांच स्लीपर क्लास के 8 और 3ए सी के दो कोच सहित एसएलआर के 2 कोच लगाए गए हैं इसकी जानकारी मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई है
Post A Comment: