बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने जारी किया 12 वी के परीक्षा का नतीजा
जारी हुआ १२वी का रिजल्ट ,लगभग ८० फीसदी छात्र हुए पास
राजन मिश्रा /गणेश पांडे
पटना -बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से आयोजित 12वीं बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हुआ। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा आज शनिवार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष के संयुक्त तत्वाधान में 12 वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं इस परीक्षा में कॉमर्स में 93.02 सीडी परीक्षार्थी, साइंस में 81.02 फीसदी परीक्षार्थी वही आर्ट्स में 76.53 फ़ीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं जिन छात्रों ने परीक्षा दी है वह अपना रिजल्ट बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.biharboardonline.gov.in ,www.biharinteredu.in ,www.bsebbihar.com पर अपने नतीजे देख सकते है
गौरतलब इस साल बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा 6 फरवरी से शुरू हुई थी. इस बार परीक्षा में कुल 13,15,371 परीक्षार्थी शामिल हुए इनमे 7,62,153 छात्र और 5,53,198 छात्राएं बोर्ड की इस परीक्षा के लिए शामिल थी। राज्य के अलग-अलग जिलों में कुल 339 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में दिया था.जिसका नतीजा आज बोर्ड द्वारा जारी किया गया है
Post A Comment: