बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 128 वी जयंती समारोह का आयोजन


राजन मिश्रा 
15 अप्रैल 2019 

हाजीपुर  -आज 15 अप्रैल को पूर्व मध्य रेल मुख्यालय में भारतीय संविधान के शिल्पकार, बोधिसत्व, भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 128 वी जयंती समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ महाप्रबंधक श्री ललित चंद्र त्रिवेदी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस अवसर पर महाप्रबंधक ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि देकर बताएं कि हम लोगों को बाबा साहब द्वारा दिखाए गए मार्गों का अनुसरण करना चाहिए इस अवसर पर मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री शैलेंद्र कुमार एवं अन्य उच्चाधिकारीगण, रेलकर्मी तथा अखिल भारतीय एससी /एसटी एसोसिएशन पूर्व मध्य रेल ,हाजीपुर एवं पूर्व मध्य रेल कर्मचारी संगठन के सदस्यों द्वारा भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया गौरतलब हो कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह का आयोजन प्रति वर्ष 14 अप्रैल को ही मनाया जाता है परंतु यदि स्थिति को किसी प्रकार का अवकाश हो जाता है तो जयंती अगले कार्य दिवस को मनाने की परंपरा रेल में चली आ रही है समारोह में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं सदस्यगण सहित बड़ी संख्या में रेल कर्मी उपस्थित रहे इसकी जानकारी मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए दी गई है
Share To:

Post A Comment: