तस्करी के लिए ले जा रहे 20 कछुए आरपीएफ ने किया बरामद
आये दिन ही बरामद होते रहते है ट्रैन से कछुए
राजन मिश्रा
बक्सर - आज 12 अप्रैल को सूचना से प्राप्त हुए जानकारी के बाद गाड़ी संख्या 12370 डाउन कुंभ एक्सप्रेस के S4 कोच में सीट नंबर 28 के नीचे तस्करों द्वारा ले जाया जा रहा 20 कछुओ को पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक श्याम बिहारी के नेतृत्व में प्रेम कुमार, सुशील कुमार,अवधेश बिंद, राम सिंह मीना व अन्य स्टाफ की टीम ने बक्सर के प्लेटफार्म संख्या एक पर गाड़ी संख्या 12370 डाउन से लगभग 7:00 बजे के आसपास कार्रवाई करते हुए इन कछुओं को बरामद किया। अगल-बगल यात्रियों से पूछताछ में कुछ बताया नहीं गया और 20 कछुओ को लावारिस हालत में मिले बैग के साथ उतार लिया गया और इसकी जब्ती सूची बनाते हुए कुल 20 कछुआ अग्रिम कार्रवाई हेतु राजकीय रेल पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया
Post A Comment: