राजगीर तिलैया रेलखंड पर एलएचएस के निर्माण हेतु 3 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन होगा प्रभावित
कपिल तिवारी/ राजीव मिश्रा
29 अप्रैल 2019
हाजीपुर- राजगीर तिलैया रेलखंड पर 42 /01 - 03 किलोमीटर पर लो हाइट सब-वे के निर्माण के लिए आरसीसी बॉक्स सेगमेंट लगाने हेतु 30 अप्रैल 2019 को एक 11:05 से 16:05 बजे तक इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा इस कारण 30 अप्रैल 2019 को गाड़ी संख्या 53232 /53231 दानापुर- तिलैया- दानापुर पैसेंजर का समापन राजगीर में ही किया जाएगा और यहीं से यह गाड़ी वापस दानापुर के लिए खुल जाएगी वहीं 30 अप्रैल को गाड़ी संख्या 53225 बख्तियारपुर गया पैसेंजर को 1 घंटे नियंत्रित कर चलाया जाएगा जबकि गाड़ी संख्या 53627/53626 एवं 53629/53630 क्यूल- गया= क्यूल पैसेंजर का परिचालन रद रहेगा। इन तथ्यों की जानकारी मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई है
Post A Comment: