राजन मिश्रा
26 अप्रैल 2019
हाजीपुर - पूर्व मध्य रेल मुख्यालय हाजीपुर में महाप्रबंधक एलसी त्रिवेदी की अध्यक्षता में पूर्व मध्य रेल कर्मचारी यूनियन के सदस्यों के साथ मुख्यालय के सभाकक्ष में वर्ष 2019 के प्रथम स्थाई वार्ता तंत्र बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में कर्मचारियों से जुड़ी समस्याओं पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए उनके निवारण हेतु कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए इस अवसर पर प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री शैलेंद्र कुमार सहित पूर्व मध्य रेल के सभी विभागाध्यक्ष भी उपस्थित रहे. पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री एल सी त्रिवेदी ने यूनियन एवं कर्मचारियों के बीच मधुर संबंध पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए 2018 -19 में पूर्व मध्य रेल द्वारा माल लदान एवं समय पालन में स्थापित किए गए कीर्तिमान की चर्चा करते हुए कर्मचारी हित पर भी चर्चा किये। उन्होंने कहा कि किसी भी कर्मचारी की अचानक मृत्यु होने की स्थिति में उनके आश्रितों को नौकरी देने का प्रयास त्वरित किया जा रहा है इस संबंध में समस्तीपुर, धनबाद और मुगलसराय मंडल द्वारा 24 घंटे के अंदर कर्मचारियों के आश्रितों को नौकरी प्रदान करने को ले उन्होंने सराहा भी,इन्होने बताया कि रेलवे में रिक्तियों को भरने के लिए लगभग 18000 अभ्यर्थियों का शारीरिक दक्षता संपन्न हो चुका है तथा इसमें सफल अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है उम्मीद है कि इनकी नियुक्ति जल्द ही हो जाएगी धनबाद मंडल के सुदूर क्षेत्र में कार्य करने वाले कर्मचारियों के बच्चों के लिए बरवाडी में केंद्रीय विद्यालय खोलने के संबंध में की गई प्रयास की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा इसकी मंजूरी भी शीघ्र ही मिल जाने की उम्मीद है दानापुर में ऑडिटोरियम के लिए लंबे समय से चली आ रही मांग के संबंध में उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए 46 करोड का प्रस्ताव रेलवे को प्रेषित किया गया है। यूनियन के अध्यक्ष एवं महासचिव श्री श्रीवास्तव ने कर्मचारी हित में प्रशासन द्वारा उठाए गए कदमों प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रशासन को धन्यवाद भी दिया बैठक की कार्रवाई का संचालन मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री सुरेश चंद्र श्रीवास्तव द्वारा किया गया इन तथ्यों की जानकारी मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए दिया गया
Post A Comment: