बिजली से लगी आग से कई लोग झुलसे
 


हिमांशु शुक्ला / राजन मिश्रा 

बक्सर - शहर से लगभग 7-8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले करहसि गांव के लोगों के बीच आज अफरा तफरी का माहौल मच गया जिसके पीछे बिजली के तारों के गिरने से लगा आग था जिसने कई लोगों का घर जलाते हुए मवेशी और आम जनों को भी नुकसान पहुंचाया है 
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करहसि गांव के हरिजन टोले में बिजली के तार गिरने से लगी आग से धीरे- धीरे  पूरे टोले में पहुंच गई जिसमें हरिजन टोले के दर्जनों घर जलकर राख हो गए बताया जाता है कि आग लगने के कारण घर में मौजूद लाखों की संपत्ति सहित कई मवेशी झुलस गए वहीं आग पर काबू करते हुए कुछ लोग भी आग की चपेट में आ गए हालांकि किसी के गंभीर होने की बात सामने नहीं आ रही है आम जनों की मानें तो बिजली से आए दिन ऐसी घटनाएं होती रही है बताया जाता है कि कुछ दिन पहले ही भलुआ गांव में जो कि राजपुर थाना क्षेत्र में पड़ता है शॉर्ट सर्किट से लगी आग के कारण यहाँ  कई बीघा खेत जलकर खाक हो गए हजारों की संपत्ति का नुकसान हुआ प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो समय रहते दमकल की व्यवस्था हो जाती तो शायद समय रहते आग पर काबू पा लिया जाता है वहीं लाखों के फसल भी बचाए जा सकते थे हालांकि यह कोई नई बात नहीं है कमरपुर गांव में भी आग की चपेट में आने से कई बीघा खेत जलकर स्वाहा हो चुके है  जैसे- जैसे गर्मी अपने चरम सीमा पर आती जा रही है अगलगी की घटनाये  बढ़ती ही जा रही है ऐसी ही स्थिति रही तो कई किसान घर से बेघर हो जाएंगे सरकार को चाहिए कि दमकल सहित स्वास्थ्य सेवाएं भी स्वचालित रखी जाए ताकि समय रहते ऐसी दुर्घटनाओं पर नियंत्रण किया जा सके
Share To:

Post A Comment: