एक बार फिर देश का प्रधान सेवक बनेगे आदरणीय श्री नरेन्द्र भाई मोदी -भरत मिश्रा
बिहार के लिए आईकन हैं नीतीश कुमार जी जिन्होंने पुरे ईमानदारी एवं निष्पक्ष भाव से सबका साथ सबका विकास कर रहे हैं बिहार में चल रही एन डी ए की आंधी में कई नेता हो जाएंगे विलुप्त ,इस आंधी का असर पूरे देश में दिखेगा और महागठबंधन के नेताओ को मुँह की खानी पडेगी-भरत मिश्रा
राजन मिश्रा/गणेश पांडे
24 अप्रैल 2019
बक्सर - आज चुनावी माहौल पर चर्चा के दौरान जदयू राज्य सलाहकार समिति के सदस्य श्री भरत मिश्रा ने दावे साथ कहा कि महागठबंधन के दो प्रमुख नेता श्री शरद यादव, मधेपुरा एवं श्री जीतन राम मांझी, गया बुरी तरह पराजित हो गये हैं जदयू राज्य सलाहकार समिति के सदस्य श्री भरत मिश्रा ने दावे साथ बताया कि महागठबंधन के दो दिग्गज नेता श्री शरद यादव मधेपुरा, एवं श्री जीतन राम मांझी को जनता ने बुरी तरह पराजीत कर दिया और ठग-बंधन को नकार दिया है. इन्होने कहा कि यही हसरत बिहार की बाकी 40 सीटो का भी होगा और एन डी ए बिहार कि सभी चालीसो संसदीय क्षेत्रो अपना में परचम लहराऐगी।
श्री भरत मिश्रा ने कहा कि बिहार कि जनता देश के अस्मिता, अखण्डता, सुरक्षा के सवाल पर मतदान कर रही है जहाँ माननीय मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्टीय अध्यक्ष आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी रहते हैं वही विजय श्री का तिलक लगता है इन्होने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के लिए आईकन हैं जिन्होंने पुरे ईमानदारी एवं निष्पक्ष भाव से सबका साथ सबका विकास कर रहे हैं, और बिहार को विश्व के मानचित्र पर प्रतिष्ठापित किये है ,नीतीश कुमार जी ने जात, पात, धर्म, मजहब से ऊपर उठ कर बिहार को डुबने से बचाया हैं जिस प्रकार से बिहार में एनडीए आंधी बह रही उसी प्रकार पुरे देश में एनडीए की आंधी बह रही हैं महागठबंधन के नेताओ को मुँह की खानी पडेगी और पुनः देश का प्रधान सेवक आदरणीय श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी बनेगे जिससे देश में विकास की लहर एक बार फिर दौड़ेगी और बिहार सहित पूरे देश की जनता लाभान्वित होगी वही विरोधियो को भी एक सबक मिलेगा कि बिना विकास किये राजनीती में टिकना नामुमकिन है
Post A Comment: