महिला यात्रियों की सुरक्षा को ले रेलवे ने किया विशेष इंतजाम
रेल सुरक्षा बल द्वारा तेजस्विनी दस्ता का किया गया है गठन
राजन मिश्रा
3 अप्रैल 2019
हाजीपुर- पूर्व मध्य रेल द्वारा स्टेशन परिसर एवं ट्रेनों में महिला यात्रियों की सुरक्षा को ले ट्रेनों एवं स्टेशन परिसर में महिला यात्री एवं बच्चों की सुरक्षा के लिए कार्य योजना बनाते हुए उसे शत-प्रतिशत लागू करने के उद्देश्य से मुख्यालय स्तर पर एक कमेटी का गठन करते हुए पांच मंडलों में समय-समय पर महिला यात्रियों की सुरक्षा विषय पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत सभी महत्वपूर्ण स्टेशनों पर सीसीटीवी के माध्यम से असामाजिक तत्वों पर 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है, वहीं बर्थ की उपलब्धता के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल द्वारा 24 महत्वपूर्ण ट्रेनों में महिलाओं के लिए प्रति ट्रेन आरक्षित बर्थ की संख्या को 6 से बढ़ाकर 12 कर दिया गया है. वर्तमान में हाजीपुर, दरभंगा, धनबाद, पटना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, मुजफ्फरपुर, गया समस्तीपुर, रक्सौल एवं बापूधाम मोतिहारी सहित कुल 10 स्टेशनों पर चाइल्ड हेल्प डेस्क कार्यरत है. इसी तरह पटना, गया ,समस्तीपुर, बापूधाम मोतिहारी और धनबाद स्टेशन पर महिला यात्रियों की सहायता हेतु सहायता बूथ की स्थापना की गई है जहां रेल सुरक्षा के महिला बलों की तैनाती की जाती है जल्द ही मुजफ्फरपुर स्टेशन पर इस प्रकार के बूथ की स्थापना कर दी जाएगी
महिला यात्री हेतु प्लेटफार्म पर महिला सहायता बूथ, महिला कोचों की अलग पहचान हेतु कोच को अलग रंग देने, महिला कोचों की खिड़कियों को जाली युक्त करने सहित कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं महिला यात्रियों की सुरक्षा करने हेतु राष्ट्रीय स्तर पर एक टोल फ्री नंबर 182 को अपग्रेड करने के साथ ही महिला सुरक्षा के वास्तविक संचालन हेतु गठित कमेटी के सदस्यों को महिला यात्रियों से संवाद कर उनकी समस्या से अवगत होते हुए इसके निराकरण की दिशा में कारगर कदम उठाए जा रहे हैं महिला सुरक्षा की दिशा में विशेष प्रयास करते हुए पूर्व मध्य रेल की रेल सुरक्षा बल द्वारा तेजस्विनी दस्ता का गठन किया गया है जिसमें रेलवे सुरक्षा बल की महिला बल सदस्य द्वारा कई कार्य भी किए जा रहे हैं वर्ष 2018 में पूर्व मध्य रेल के क्षेत्राधिकार में महिलाओं के लिए आरक्षित कोचों में अवैध रूप से यात्रा करने वाले कुल 11397 पुरुष यात्रियों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध रेल अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है. इसी तरह दिव्यांग यात्रियों के आरक्षित कोचों में यात्रा करने वाले कुल 3637 पुरुष यात्रियों को भी हिरासत में लिया गया है इन तथ्यों की जानकारी मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से उपलब्ध कराई गई है
Post A Comment: