Home
क्षेत्रीय
रेल महाप्रबंधक श्री ललित चंद्र त्रिवेदी ने मुख्यालय में की बैठक
महाप्रबंधक श्री ललित चंद्र त्रिवेदी ने लोको पायलट एवं लोको इंस्पेक्टरों के साथ मुख्यालय में की बैठक
राजन मिश्रा /गणेश पांडे
हाजीपुर – 30.04.2019
हाजीपुर - जमीनी स्तर पर कार्यरत रेल कर्मियों से सीधा संवाद के क्रम में महाप्रबंधक श्री ललित चंद्र त्रिवेदी ने लोको पायलटों एवं लोको इंस्पेक्टरों के साथ मुख्यालय में बैठक की । संरक्षित रेल परिचालन के साथ-साथ ट्रेनों के समय-पालन में लोको पायलट की व लोको इंस्पेक्टर की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसी महत्व को दृष्टिगत रखते हुए पूर्व मध्य रेल मुख्यालय में महाप्रबंधक श्री ललित चंद्र त्रिवेदी द्वारा विभिन्न विभागाध्यक्षों की उपस्थिति में पांचों मंडलों से आए लोको पायलट व लोको इंस्पेक्टरों से सीधा संवाद किया गया । सीधे संवाद में महाप्रबंधक महोदय ने उपस्थित सभी लोको पायलट व लोको इंस्पेक्टरों को संरक्षा व समय-पालन बनाए रखते हुए और बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया । महाप्रबंधक महोदय लोको पायलटों से कार्य के दौरान यदा-कदा आने वाली परिचालनिक कठिनाइयों से अवगत हुए एवं उनके समाधान हेतु आवश्यक निर्देश भी दिए ।संवाद कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों, लोको पायलटों व लोको इंस्पेक्टर द्वारा विभिन्न सुझाव भी साझा किए गए । इस संवाद कार्यक्रम में पूर्व मध्य रेल के अपर महाप्रबंधक श्री अरूण कुमार शर्मा, प्रधान मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री राकेश तिवारी, प्रधान मुख्य इंजीनियर श्री के.डी.रल्ह, प्रधान मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री यशपाल सिंह, प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक श्री सलिल कुमार झा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे ।इन तमाम तथ्यों की जानकारी मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई है
Back To Top
Post A Comment: