उधना से बरौनी और गया के लिए समर स्पेशल ट्रेन  हमसफर का परिचालन हुआ शुरू 


राजन मिश्रा 
18 अप्रैल 2019 

हाजीपुर- रेल प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश में यात्रियों की भीड़भाड़ को देखते हुए उधना से बरौनी एवं गया के लिए एक एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया गया है यह गाड़ियां सप्ताहिक चलेगी इस आदेश के अंतर्गत गाड़ी संख्या 0902/28 उधना -बरौनी- उधना हमसफर स्पेशल ट्रेन ऑन स्पेशल फेयर चलाई जाएगी या गाड़ी सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को उधना से 5:45 बजे खुलकर बुधवार को 19:30 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, 20:50 बजे बक्सर, 21:48 बजे आरा, 22:20 बजे दानापुर और 22:40 बजे पाटलिपुत्र होते हुए 23:25 बजे हाजीपुर स्टेशन पर रूककर शाहपुर पटोरी के रास्ते गुरुवार को 2:30 बजे बरौनी पहुंचेगी। इस गाड़ी को 23 अप्रैल से 25 जून तक चलाने की व्यवस्था रेल प्रशासन द्वारा की गई है यही गाड़ी वापसी में प्रत्येक गुरुवार को बरौनी से 5:55 बजे सुबह खुलकर शुक्रवार को 13:00 बजे उधना पहुंचेगी वहीं गाड़ी संख्या 09029/30 उधना- गया -उधना हमसफर ट्रेन ऑन स्पेशल फेयर को भी चलाने की व्यवस्था की गई है यह गाड़ी सप्ताहिक चलेगी और इसे 27 अप्रैल से 29 जून तक चलाया जाएगा यह गाड़ी प्रत्येक शनिवार को उधना से 9:05 पर खुलकर 13:30 बजे गया पहुंचेगी वापसी में यही गाड़ी प्रत्येक रविवार को गया से 17:00 बजे खुलकर 21:00 बजे सोमवार को उधना पहुंचेगी
Share To:

Post A Comment: