पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन द्वारा महिलाओं को उपलब्ध कराई गई जानकारियां
अनंत सहाय/ राजन मिश्रा
5 अप्रैल 2019
हाजीपुर- पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन हाजीपुर के अध्यक्षा श्रीमती कौमुदी त्रिवेदी की अध्यक्षता में सब्जीबाग पटना के इर्द-गिर्द झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली महिलाओं एवं लड़कियों के बीच सेनेटरी नैपकिन के व्यवहार एवं इसकी उपयोगिता के विषय में जानकारियां देते हुए इन को जागरूक करने की व्यवस्था की गई वहीं डॉ कल्पना के द्वारा भी उपस्थित महिलाओं को इस विषय से अवगत कराते हुए जागरूक करने की व्यवस्था बनाई गई इस अवसर पर संगठन की ओर से सेनेटरी नैपकिन की पैकेट प्रत्येक महिला एवं लड़कियों के बीच वितरित किया गया संगठन के अध्यक्ष श्रीमती कौमुदी त्रिवेदी के साथ श्री रचना सिंह, सचिव श्रीमती ममता वर्मा, कोषाध्यक्ष श्रीमती रेनू कुमार, श्रीमती सरला सिंह, श्रीमती अर्चना कुमार, श्रीमती नीलिमा सिंह, श्रीमती मोना खंडेलवाल, श्रीमती प्रतिमा घोष, श्रीमती अनिता राय, श्रीमती रचना एवं श्रीमती रितु सहित कई सदस्य उपस्थित रही
Post A Comment: