बक्सर में विशाल पूर्वांचल महोत्सव के दौरान जुटे
बक्सर -- आज बक्सर के चुरामनपुर में आयोजित विशाल पूर्वांचल महोत्सव के दौरान काफी संख्या में जिला के सम्मानित जनप्रतिनिधीयो समेत अनगिनत सामाजिक कार्यकर्ताओ का जुटान हुआ इस दौरान कई तरीके के कार्यक्रम भी हुए इस आयोजन में जदयू के राज्य सलाहकार भरत मिश्रा व इनके समर्थक भी मौजूद रहे इस कार्यक्रम में आयोजन समिति के समाज सेवी श्री कृष्णा सिंह, बब्लु राय, संजीव सिंह सहित क्षेत्र के सम्मानित साथियों का योगदान काफी सराहनीय रहा
Post A Comment: