13329/13330 गंगा दामोदर एक्सप्रेस को उत्कृष्ट प्रोजेक्ट के तहत किया गया अपग्रेड 


राजन मिश्रा
21 मई 2019 

हाजीपुर- आज गाड़ी संख्या 13329/13330 गंगा दामोदर एक्सप्रेस को प्रोजेक्ट उत्कृष्ट के तहत कोचिंग डिपो धनबाद द्वारा अत्याधुनिक सुविधाओं एवं नई साज सज्जा के साथ धनबाद -पटना- धनबाद का पहला रैक 20 मई को धनबाद से पटना के लिए रवाना किया गया. गौरतलब हो कि भारतीय रेल द्वारा यात्रियों को सुविधा जनक एवं आरामदायक यात्रा उपलब्ध कराने को ले लगातार सुधार के कार्यक्रम किये जा रहे है और समय-समय पर इस तरह के कई कदम उठाए जा रहे हैं इसी दिशा में भारतीय रेल द्वारा प्रोजेक्ट उत्कृष्ट के तहत ट्रेन के कोचों का अपग्रेडेशन करते हुए कोचों में उपलब्ध सुविधाओं को और अधिक सुधार करते हुए नई सुविधाओं को उपलब्ध कराया जा रहा है इसके तहत कोचों के आंतरिक हिस्से में काफी फेरबदल किया गया है इसे एक आरामदायक एवं आकर्षक रूप प्रदान किया जा रहा है इस प्रोजेक्ट के तहत टॉयलेट्स में मॉडर्न फिटिंग शॉप डिस्पेंसर लगाए जा रहे हैं सभी कोचों में इस  समय बायो टॉयलेट लगाए जा रहे हैं एसी कोचों में बदबू को रोकने के लिए ऑटो जेनिटल सिस्टम इनस्टॉल किए जा रहे हैं कोच की पीवीसी फ्लोरिंग को बदले भी जा रहे हैं कोच के पैनल एसी कोच में नई डिजाइन के पर्दे का कार्य चल रहा है उसके डोर वे एवं गैंग विनाइल रैपिंग भी की जा रही है कोच में सभी जगह  दीवार एवं सीलिंग में सुधार किया जा रहा है कोच में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था हेतु सभी जगह एलईडी लाइट का प्रयोग करते हुए कोचों को अत्याधुनिक बनाने का कार्य किया जा रहा है अटेंडेंस द्वारा हर 2 घंटे पर टॉयलेट की सफाई की व्यवस्था करते हुए चलती गाड़ी में टॉयलेट के जाम होने पर प्रशिक्षित सफाई कर्मियों द्वारा उसे ठीक करने की व्यवस्था भी की गई है इन तथ्यों की जानकारी मुख्य जनसम्पर्क पदाधिकारी राजेश कुमार द्वारा प्रेस विञप्ती जारी कर दी गई है 

गौरतलब हो कि रेलवे के लोग तो लगातार गाड़ियों में लोगों को सुविधाओं से युक्त करने की व्यवस्था में लगे हैं लेकिन लोगों को भी समझना होगा कि गाड़ियों को में चलने पर किस तरह से इसे मेंटेन रखा जाय, अधिकारी -पदाधिकारियों के सभी व्यवस्था देने के बावजूद यदि लोगों की मानसिकता नहीं बदली तो सारी सुविधाएं कहीं ना कहीं फेल नजर आएगी इसलिए लोगों को अपने में भी सुधार लाना होगा और कहीं आने- जाने के दौरान गाड़ियों में साफ सफाई की व्यवस्था पर खुद भी ध्यान देना होगा

Share To:

Post A Comment: