ट्रेन के सामने कूदने से एक की मौत दूसरे की हालत गंभीर 


गाजीपुर जिले के जमानिया तहसील के ताजपुर का रहने वाला है जख्मी 


कपिल तिवारी/हिमांशु शुक्ला 
१ मई २०१९ 

बक्सर - स्थानीय रेलवे स्टेशन पर  आज अहले सुबह 7.30  बजे ट्रेन की चपेट में आने से जहां एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई वहीं एक पुरुष गंभीर स्थिति में अस्पताल में मौत से लड़ाई लड़ रहा है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक सुबह लगभग  7:30 बजे गाडी संख्या 05217 प्लेटफॉर्म संख्या दो पर आने के क्रम में एक महिला और एक पुरुष ट्रेन के कूद गए . प्रत्यक्षदर्शियों का भी यही कहना था कि  यह दोनों ट्रेन के सामने कूद गए थे. इस दुर्घटना में महिला पुरुष दोनों के पैर कट गए. गंभीर स्थिति में उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां महिला ने दम तोड़ दिया वहीं जख्मी  पुरुष अभी भी इलाजरत है. आरपीएफ  से मिली जानकारी के मुताबिक घायल का नाम इरफान, पिता- अब्दुल हक है, यह  गाजीपुर जिले के जमानिया तहसील के ताजपुर का रहने वाला है.अब सवाल यह है कि  दोनों ट्रेन के सामने क्यों आए तथा दोनों के आपस में क्या संबंध है ,एक साथ आत्म हत्या के पीछे वजह क्या है इन सब तथ्यों पर पुलिस तहकीकात जारी है . युवक के पास से मोबाइल नंबरों पर फोन कर परिजनों को इस घटना की सूचना दी गई है.और अनसुलझे सवालों पर पुलिस तफ्सीस में जुटी है.
Share To:

Post A Comment: