दानापुर स्टेशन पर आरआरआई  कार्य को लेकर स्टेशन से होकर गुजरने वाली कई  जोड़ी ट्रेनों का परिचालन होगा प्रभावित 


राजन मिश्रा
16 मई 2019
हाजीपुर- रेल प्रशासन द्वारा पटना और पंडित दीनदयाल जंक्शन रेल खंड के दानापुर स्टेशन पर दिनांक 28 मई 2019 19 जून 2019 तक रूट रिले इंटरलॉकिंग कार्य का किया जाना है जिसे लेकर 28 मई 2019 से 14 जून 2019 तक फ्री है ना वही 15 जून 2019 से 17 जून 2019 तक एन आई एवं 18 जून 2019 और 19 जून 2019 को पोस्ट एन आई कार्य किया जाना है जिसके कारण इस रेलखंड से गुजरने वाली लगभग 8 जोड़ी मेल एक्सप्रेस ट्रेनों एवं 10 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन रद्द रहेगा वही 15 ट्रेनों का आंशिक समापन और प्रारंभ सहित 33 जोड़ी ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन करके चलाए जाने की व्यवस्था रेल प्रशासन द्वारा की गई है 13 ट्रेनों को पुनः निर्धारित समय से यामा ट्रेनों को नियंत्रित कर चलाने की व्यवस्था भी रेल प्रशासन द्वारा करते हुए इस इंटरलॉकिंग के कार्य को त्वरित रूप से कराए जाने का विधिवत व्यवस्था कर लिया गया है जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है या फिर उनके मार्गों को बदलने का व्यवस्था बनाया गया है उसका चार्ट निम्न प्रकार से है















Share To:

Post A Comment: