Home
क्षेत्रीय
प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को नैतिकता के आधार पर बिना विलम्ब किये अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए -भरत मिश्रा
प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को नैतिकता के आधार पर बिना विलम्ब किये अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए - भरत मिश्रा
राजन मिश्रा /गणेश पांडे
२७ मई २०१९
बक्सर - लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार में हेलिकप्टर से घूम-घूम कर माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी को एवं माननीय मुख्यमंत्री आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी को अपशब्द बोलना कितना महंगा पड़ा तेजस्वी यादव जी इसका परिणाम स्वयं आपके सामने है अब वक़्त आ गया है कि आप बिना विलम्ब किये नेता प्रतिपक्ष पद से इस्तीफा दे और अपने दल के विधायको को नेता चुनने के लिए स्वतंत्र छोडे ताकि आप के ही दल के माननीय विधायकगण आपको औकात में लाकर खड़ा कर दे और अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो बिहार की जनता आपके परिवार की पार्टी को आपके घर के चहारदीवारी में दम तोड़ने के लिए मजबूर कर देगी उक्त तथ्यों को जदयू के राज्य सलाहकार भरत मिश्रा ने राजद के तेजस्वी यादव से इस्तीफे का मांग किया इन्होने यह भी कहा कि यह बिहार आदरणीय नीतीश कुमार जी का बिहार हैं न कि 1990-95 और 2000-2005 वाला जंगल राज का बिहार हैं वो दिन अब लद गए हैं अब बिहार कि को विकास चाहिए ,शांति चाहिए, आपसी भाईचारगी चाहिए वही दूसरे हाथ जात, पात, धर्म, मजहब से ऊपर ऊठ कर एक प्रतिष्ठित बिहार चाहिए, बिहार के लिए एक आदर्श के रूप में प्रतिष्ठापित आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी इन दिनों अपने किये गए कार्यो से इसे साबित भी कर चुके है अब बिहार की जनता किसी भी परिस्थितियों में चोर, बैमानो, लुटेरो, हत्यारो, भठियरो के हाथो में बिहार की बागडोर नहीं सौंपने वाली नहीं है
गौरतलब कि देश भर में एनडीए के प्रचंड जीत और बिहार में किये गए इस जीत के पीछे जदयू के कार्यो की सराहना देश भर में हो रही है जिसमे कही न कही जदयू के जमीनी नेताओ का सत्त परिश्रम और कार्य करने की अघोषित शक्ति के साथ ही वोटरों को अपने पाले में लेने की कला भी मौजूद है जिसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित देश के प्रधान सेवक को भी स्वीकारना होगा साथ ही इनकी कार्यछमता के हिसाब से इनको पद पर विराजमान भी करना होगा ताकि देश के लोगो की सेवा जमीनी स्तर पर हो सके और सरकार इतनी मजबूत हो जाए कि प्रतिद्वंदी नजर भी न उठा
Back To Top
Post A Comment: