पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन द्वारा मई दिवस के अवसर पर 80 रेल कर्मियों को किया गया सम्मानित 


राजन मिश्रा/ गणेश पांडे 
2 मई 2019 

हाजीपुर- पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष श्रीमती कौमुदी त्रिवेदी द्वारा मई दिवस के अवसर पर मुख्यालय एवं पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडलों से चयनित गैंगमैन, ट्रॉली मैन, खलासी, सिगनल मेंटेनर, ट्रैक मेंटेनर इत्यादि संवर्ग में कार्यरत 80 चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. पुरस्कृत होने वालों में वैसे रेल कर्मी शामिल थे जो 25 वर्षो से ज्यादा रेलवे में अपनी सेवा दे चुके हैं। पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष श्रीमती कौमुदी त्रिवेदी ने उपस्थित कर्मचारियों को उनके द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी 

गौरतलब हो कि पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन जनहित के कार्यों में हमेशा बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है यह संगठन न सिर्फ रेल कर्मचारियों के परिवार के लिए बल्कि समाज के अन्य वर्गों के हितार्थ कल्याणकारी योजनाओं का संचालन भी करती है संगठन द्वारा शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मौलिक बिंदुओं पर विशेष रूप से ध्यान भी दिया जाता है इस मौके पर संगठन के सचिव श्रीमती रचना सिंह, कोषाध्यक्ष श्रीमती ममता वर्मा, श्रीमती अनीता सिन्हा ,श्रीमती आशा तिवारी ,श्रीमती सुरेंद्र कौर, श्रीमती सरला सिन्हा, श्रीमती मोनिका अग्रवाल, श्रीमती अर्चना कुमार, श्रीमती नीलिमा सिंह, श्रीमती ऋतु कुमार, श्रीमती अमृता राय ,श्रीमती प्रतिमा घोष, श्रीमती मधु मलती, श्रीमती अपर्णा शर्मा सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे मंच का संचालन श्रीमती अर्चना कुमार द्वारा किया गया इन तमाम तथ्यों की जानकारी मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार द्वारा उपलब्ध कराई गई

Share To:

Post A Comment: