Home
Unlabelled
एनडीए के सतत प्रयत्नों और लगातार जनसम्पर्क से अश्विनी चौबे बने दोबारा सांसद
एनडीए के सतत प्रयत्नों और लगातार जनसम्पर्क से अश्विनी चौबे बने दोबारा सांसद
नीतीश कुमार के लोगो ने किया था भरपूर सहयोग जमीनी स्तर कर रहे थे नीतियों का प्रचार प्रसार , प्रधानमंत्री के आने के बाद ही जीत के तरफ बड़े थे सांसद- भरत मिश्रा
सम्पूर्ण देशवासियो ने एन डी ए नेतृत्व को स्वीकार किया है और आदरणीय श्री नरेन्द्र भाई मोदी एवं आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी मे आस्था एवं विश्वास जताया है-भरत मिश्रा
राजन मिश्रा/गणेश पांडेय 24 मई 2019
बक्सर-बक्सर में लोक सभा चुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से लगातार हो रही थी इस दौरान शुरुआती दौर में एनडीए प्रत्याशी अश्विनी चौबे तथा महागठबंधन उम्मीदवार जगदानन्द सिंह के बीच मतगणना में लगातार लड़ाई होती रही और अंततः एक बार फिर से बक्सर के सांसद के रूप में अश्विनी चौबे भारी मतो से जीत कर सामने आये.जिसके पीछे कही न कही कई पार्टिओ के लोगो का हाथ रहा क्योकि बक्सर में जोस्थिति थी उसके मुताबिक़ यहाँ सरकार बनाना अकेले सांसद के वस् का नहीं था कही न कही लोगो ने यहाँ नीतीश कुमार और प्रधान मंत्री के इज्जत को बचाने को लेकर ही इस सरकार का भरपूर समर्थन किया है और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन प्रत्याशी अश्विनी कुमार चौबे ने दूसरीबार 1लाख 15 हज़ार मतों से दूसरी बार अपनी जीत दर्ज की. कुल 980291 मतों की गिनती की गई जिसमें अश्विनी चौबे को 468690 तथा महागठबंधन प्रत्याशी जगदानंद सिंह को 353627 वोट मिले इस प्रकार यह तो स्पष्ट हो गया है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने एक बार फिर बक्सर की सीट पर विजय हासिल करने में सफलता प्राप्त की है. जबकि,महागठबंधन प्रत्याशी जगदानंद सिंह शुरुआत से लेकर अन्त तक दूसरे स्थान पर ही बने हुए थे. अंतिम परिणामों के मुताबिक तीसरे स्थान पर बहुजन समाज पार्टी को 80031 वोट प्राप्त हुए हैं. निर्दलीय प्रत्याशी रामचंद्र यादव को 10721 वोट तथा जनतांत्रिक विकास पार्टी के अनिल कुमार को 9740 वोट मिले हैं. इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय दल यूनाइटेड के अनिल कुमार राय को 1397 मत, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के उदय नारायण राय को 14163 मत, वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल के धनजीत कुमार को 4166 मत, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के रवि राज को 1768 मत, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया के बिनोद कुमार विक्रांत को 1614 मत, बहुजन मुक्ति पार्टी के संतोष कुमार यादव को 2224 मत, निर्दलीय प्रत्याशी एके पांडे उर्फ छोटे बाबा को 2332 मत, निर्दलीय प्रत्याशी जयप्रकाश राम को 2222 मत, निर्दलीय प्रत्याशी रणजीत सिंह राणा को 6800 एवं नोटा को 16379 वोट मिले वही दूसरी तरफ इन सभी आंकड़ो में नोटा को वोट देने वाले लोगों की संख्या तकरीबन एक दर्जन प्रत्याशियों को मिले कुल वोटों से भी ज्यादा है. नोटा वाले मतदाताओं को लेकर राजनीतिक लोगो के मुताबिक ऐसा अनुमान है कि ये सभी एनडीए भाजपा के वोटर हो सकते हैं. जो सांसद के विकास कार्यो से नाखुश थे. माना जा रहा है कि इस बार अश्विनी कुमार चौबे बक्सर के विकास कार्यो में तेजी ला सकते हैं. परिणाम स्पष्ट होने से भाजपा समर्थको में जश्न का माहौल बना हुआ है. वही, अश्विनी चौबे को लगातार दूसरी बार विजयी होने की बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है. प्रचंड जीत पर बक्सर से एन डी ए प्रत्याशी श्री अश्विनी कुमार चौबै के जीत के खुशी का इजहार करते एन डी ए के कार्यकर्ताओं के साथ जदयू राज्य सलाहकार समिति के सदस्य श्री भरत मिश्रा जी साथ इस अवसर परइनके समर्थको सहित कार्यकर्ताओ में हर्ष का माहौल है श्री मिश्रा ने कहा है कि सम्पूर्ण देशवासियो ने एन डी ए नेतृत्व को स्वीकार किया है और आदरणीय श्री नरेन्द्र भाई मोदी एवं आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी मे आस्था एवं विश्वास जताया है
Back To Top
Post A Comment: