पूर्व मध्य रेल में चल रहा है तेजी से विद्युतीय करण का कार्य
रेल में चल रहे कार्यो का विवरण
राजन मिश्रा/गणेश पांडे 31 मई 2019
पटना -बिहार में पूर्व मध्य रेल में तेजी से विद्युतीय करण का कार्य चल रहा है जिसके बाद रेलवे में काफी विकास तेजी से होने की संभावनाएं बढ़ी हैं रेलवे के लोगों का ध्यान परिचालन सहित स्पीड की मेंटेनेंस भी करनी है तत्परता से रेलवे के लोग कार्य भी कर रहे हैं वहीं कई लोग प्रशासनिक तौर पर पुरस्कृत भी होते चले आ रहे हैं जिससे साफ हो जाता है कि नरेंद्र मोदी के सरकार में विकास निरंतर हुआ है और महसूस किया जा रहा है कि आगे भी होगा इस संबंध में रेलवे द्वारा एक पर्चा भी बनाते हुए अपनी उपलब्धियों के बारे में लोगों को बताने की कोशिश की गई है ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें
Post A Comment: