चक्रवाती तूफान 'फनी' के कारण दक्षिण भारत की ओर जाने आने वाली कुछ ट्रेनों का परिचालन किया गया रद्द
राजन मिश्रा/ गणेश पांडे
हाजीपुर- 2 मई 2019 बंगाल की खाड़ी में बनने वाले चक्रवाती तूफान 'फनी' को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल द्वारा यहां से खुल कर दक्षिण भारत की ओर जाने /आने वाली कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है जिनमें 22644 पटना- एर्नाकुलम एक्सप्रेस 2 मई को, 15228 मुजफ्फरपुर- यशवंतपुर एक्सप्रेस 6 मई को ,22823 भुवनेश्वर- नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस भुनेश्वर से 3 मई को, 22824 नई दिल्ली- भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस 2 मई को नई दिल्ली से ,12816 आनंद विहार टर्मिनल- पुरी एक्सप्रेस 2 मई को आनंद विहार से, 12875 पुरी -आनंद विहार टर्मिनल नीलांचल एक्सप्रेस पुरी से 3 मई को 12801 पूरी -नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 2 और 5 मई को पूरी से वहीं एक 2802 नई दिल्ली- पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस नई दिल्ली से 2 मई को रद्द कर दिया गया है यह गाड़ियां नहीं चलाई जाएगी यह निर्णय यात्रियों के सुरक्षा को लेकर रेल प्रशासन द्वारा लिया गया है इन तमाम तथ्यों की जानकारी मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी पूर्व मध्य रेल राजेश कुमार द्वारा उपलब्ध कराई गई है
Post A Comment: