गाज़ियाबाद से समस्तीपुर जाने के क्रम में युवक ट्रैन से गिरा,चौसा- बक्सर बीच हुआ घटना


हिमांशु शुक्ला /कपिल तिवारी 
५  मई २०१९ 
बक्सर-   आज रात में बक्सर के चौसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक युवक को भर्ती कराया गया जो काफी चोटिल अवस्था में प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में आया था अस्पताल सूत्रों के मुताबिक युवक चौसा-बक्सर के बीच  ट्रेन से गिरकर चोटिल हो गया था जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया यह युवक गाजियाबाद में कहीं कार्यरत है जो अपने घर समस्तीपुर जाने के क्रम में किसी ट्रेन से गिरकर घायल हो गया था इसे स्थानीय लोगों द्वारा प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में भर्ती करा दिया गया जहां से उसे सदर अस्पताल बक्सर में बेहतर चिकित्सा हेतु भेजने की व्यवस्था कर दी गई है इस युवक का नाम उमेश कुमार पिता सत्येंद्र राय उम्र लगभग 30 वर्ष है यह व्यक्ति समस्तीपुर का निवासी है

Share To:

Post A Comment: