Home
क्षेत्रीय
रेल मुख्यालय हाजीपुर में क्राइम कॉन्फ्रेंस का हुआ आयोजन
रेल मुख्यालय हाजीपुर में क्राइम कॉन्फ्रेंस का हुआ आयोजन
उत्कृष्ट कार्य करने वाले 50 सीआरपीएफ जवानों को पीसीएससी अवार्ड से किया गया सम्मानित
राजन मिश्रा / अनंत सहाय
2 मई 2019
हाजीपुर- बीते बुधवार को श्री रविंद्र वर्मा महा निरीक्षक सह , प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल, पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर द्वारा महाप्रबंधक कार्यालय हाजीपुर के सभागार में क्राइम कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. जिसमें उप मुख्य सुरक्षा आयुक्त/ निर्माण,रांची एवं पूर्व मध्य रेल के सभी वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त ,सहायक सुरक्षा आयुक्त, प्रशिक्षण केंद्र मोकामा/ बेला एवं मुख्यालय के तमाम पदाधिकारी सम्मिलित हुए
इस आयोजन के दौरान क्राइम कॉन्फ्रेंस में महानिरीक्षक, रेलवे सुरक्षा बल हाजीपुर द्वारा उपस्थित रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों को संबोधित करते हुए अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण तथा यात्रियों के संपत्ति की बेहतर सुरक्षा किए जाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने और सुरक्षा हेल्पलाइन 182 के माध्यम से प्राप्त होने वाले शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने सहित कई बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश पदाधिकारिओं को दिए गए इसके साथ ही उन्होंने रेलवे बोर्ड नई दिल्ली द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुरूप कार्य किए जाने हेतु उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्री ललित चंद्र त्रिवेदी महाप्रबंधक पूर्व मध्य रेल द्वारा रेलवे सुरक्षा बल के सदस्यों से यात्रियों में यात्री संपत्ति की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर जोर दिया गया वहीं बैठक के दौरान महाप्रबंधक महोदय द्वारा दिसंबर 18 में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट समस्तीपुर तथा धनबाद में कार्यरत सदस्य श्री गिरिजेश कुमार, आरक्षी तथा श्री मंटू कुमार सिंह के द्वारा अपनी जान की बाजी देकर महिला यात्री को रेल से होने वाले गंभीर दुर्घटना से बचाए जाने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया वहीं इस बैठक में पूर्व मध्य रेल के वैशाली प्रेक्षागृह में सुरक्षा विभाग द्वारा रेल सप्ताह पुरस्कार समारोह का आयोजन भी किया गया समारोह मैं पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार के विभिन्न कार्य स्थलों पर कार्यरत रेलवे सुरक्षा बल के सहायक सुरक्षा आयुक्त, निरीक्षक, उप निरीक्षक, सहायक उपनिरीक्षक, प्रधान आरक्षी सहित कुल 50 सीआरपीएफ के सदस्यों को उनके सराहनीय कार्य के लिए श्री रविंद्र वर्मा महानिरीक्षक, रेल सुरक्षा बल द्वारा नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया इसके साथ ही वर्ष 2018-19 के लिए मानक के अनुरूप उत्कृष्ट कार्य करने हेतु मुगलसराय मंडल के पंडित दीनदयाल जंक्शन के रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट को सर्वश्रेष्ठ पोस्ट हेतु श्री रविंद्र वर्मा निरीक्षक द्वारा पोस्ट के अधिकारियों जवानों को ट्रॉफी देकर भी सम्मानित किया गया इसकी जानकारी मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार द्वारा दी गई है
Back To Top
Post A Comment: