बिहार में जदयू पार्टी को और भी मजबूत बनाने को ले एक बार फिर सक्रिय हुए सदस्य, आलाकमान को भी देना होगा समर्पित सदस्यों पर ध्यान
आज से सदस्यता ग्रहण कराने का हुआ शुभारंभ, जदयू के राज्य सलाहकार समिति के सदस्य भरत मिश्रा बने प्राथमिक,एव सक्रिय सदस्य, ये वर्षो से जदयू पार्टी के लिए है समर्पित
राजन मिश्रा/गणेश पांडे
8 जून 2019
बक्सर - आज 8 मई को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री नीतीश कुमार जी निर्देश पर पार्टी में सदस्यता का शुभारंभ किया गया. जिसमे सिमरी प्रखण्ड अध्यक्ष ध्रुर्व ओझा के अध्यक्षता में खरहाटार निवास पर जदयु राज्य सलाहकार समिति के सदस्य भरत मिश्रा को प्राथमिक,एव सक्रिय सदस्य बना कर शुभारंभ किया गया इस सदस्यता अभियान मे शशीकांत पाठक, रधुनाथ यादव, डा रजनिकांत ओझा, प्रेम कुमार राम, धन जी दुबे, भरत यादव ,राजेश मिश्रा, सोनु पाठक, हरेराम चौधरी, भुलन प्रसाद सहित दर्जनो कार्यकर्ताओं ने सदस्यता ग्रहण करते हुए इस पार्टी के लिए जमीनी स्तर पर कार्य करते हुए पार्टी को अत्यधिक मज़बूत बनाने का प्रण भी किया।
गौरतलब हो कि चुनाव के दरम्यान सभी पार्टी के लोग अपनी व्यवस्था को मजबूत करते हुए अपने अपने पार्टी को मजबूत बनाने का कार्य करते है और उनके जमीनी स्तर पर कार्यो को करने के कारण ही पार्टी का नाम होता है इससे जुड़े लोग राजनीति के माध्यम से राज करते है लेकिन ऊंचाइयों पर बैठे लोग बाद में इनलोगो को नजरअंदाज करने लगते है जिसके कारण पार्टी की किरकिरी होती है हालाँकि ऐसा होना नहीं चाहिए सभी पार्टी के अलाकमानों को चाहिए कि वे उनलोगो को ज्यादा तरजीह दे जो लोग तन और मन से पार्टी के लिए समर्पित है इससे एक तरफ जहा पार्टी के लोगो में विश्वास बढ़ेगा वही दूसरी ओर वोटरों की संख्या भी बढ़ेगी जबकि इनको नजरअंदाज करने से दोनों में कमी आयेगी इसलिए वैसे लोगो को चिन्हित कर उनके पद को सुनिश्चित करना चाहिए जिसके योग्य कार्यकर्ता है
Post A Comment: