जदयु राज्य सलाहकार समिति के सदस्य सह रेडक्रस सोसायटी बक्सर शाखा के सदस्य भरत मिश्रा ने किया अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण
राजन मिश्रा /गणेश पांडे
15 मई 2019
बक्सर - आज १५ मई को जदयु राज्य सलाहकार समिति के सदस्य सह रेडक्रस सोसायटी बक्सर शाखा के सदस्य भरत मिश्रा द्वारा सिमरी प्रखण्ड के गंगौली गांव में 9 अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण रेडक्रस सोसायटी बक्सर के चेयरमैन श्री आशुतोष कुमार सिंह के निर्देश पर किया इस मौके पर प्रमुख समाज सेवी जदयू के नेता श्री संजय ठाकुर, श्री धन जी दुबे, श्री मुन मुन यादव, अशोक चौधरी, अजय साहनी, भैरव शर्मा, सहित पीड़ित परिवार एवं ग्रामीण जनता मौजूद रहे वही इस दौरान जदयु राज्य सलाहकार समिति के सदस्य सह रेडक्रस सोसायटी बक्सर शाखा के सदस्य भरत मिश्रा ने यह भी कहा कि जब भी कोई ग्रामीण विपरीत परिस्थिति में मुझे दिखेगा उसकी सहायता हर तरह से किया जाएगा साथ ही सरकार से मांग कर ऐसी व्यवस्था बनवाई जाएगी कि आमजनो को कोई परेशानी न हो और सब लोग सुरक्छित रहे।
Back To Top
Post A Comment: