रेलवे में हो रहा प्रतिमाह 1करोड़ रुपए का बचत
पूर्व मध्य रेल की एलएचबी कोच से परिचालित होने वाली 10 जोड़ी ट्रेनों के रेट में लगा हेड ऑन जेनरेशन सिस्टम
राजन मिश्रा/ हिमांशु शुक्ला
2 जुलाई 2019
हाजीपुर - पूर्व मध्य रेल की एलएचबी कोच से परिचालित होने वाली 20 जोड़ी ट्रेनों में हेड ऑन जेनरेशन सिस्टम लगा दिया गया है इससे पूर्व मध्य रेल को डीजल के माध्यम से होने वाली व्यय से लगभग एक करोड रुपए प्रतिमाह की बचत हो रही है
गौरतलब हो कि हे हेड ऑन जेनरेशन सिस्टम उन्ही ट्रेनों में लागू किया जाएगा जो अपने प्रारंभिक स्टेशन से गंतव्य स्टेशन तक पूरे मार्ग में विद्युत इंजन से ही परिचालित किए जाते हैं इस सिस्टम में ट्रेनों के कोच में बिजली की सप्लाई विद्युत इंजन से पैंटोग्राफ द्वारा प्राप्त बिजली का ट्रेक्शन ट्रांसफॉर्मर और लोड कन्वर्टर के माध्यम से किया जाता है इसका उपयोग कोच में लगे लाइट पंखे एवं एसी आदि के लिए किया जाता है इस सिस्टम के कुछ लाभ इस प्रकार से है पहला तो पावर कार से छुटकारा मिलता है जिससे जनरेटर में खपत होने वाले बहुमूल्य डीजल की बचत होती है वही पावर कार से छुटकारा मिलने से पावर कार की जगह यात्रियों को एक अतिरिक्त कोच दे दिया जाता है पावर कार से छुटकारा मिलने से जेनरेटर से होने वाले वायु प्रदूषण एवं धनु प्रदूषण भी नियंत्रित रहता है इस सिस्टम से अभी लगभग 10 गाड़ियों का परिचालन किया जा रहा है जिनमें 12309/10 राजेंद्र नगर - नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, जनसाधारण एक्सप्रेस, पटना कोटा एक्सप्रेस, महाबोधि एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस, पुरबिया एक्सप्रेस, पटना राजरानी एक्सप्रेस, पाटलिपुत्र जनहित एक्सप्रेस, फिरोजपुर गंगा सतलज एक्सप्रेस शामिल है इन तथ्यों की जानकारी मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी ,पूर्व मध्य रेल, राजेश कुमार द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए दी गई है
Back To Top
Post A Comment: