पूर्व मध्य रेल के वित्त वर्ष के प्रथम तिमाही माह में लगभग 37 मिलीयन टन का किया गया लदान 


लगभग 4861 करोड़ रुपए से अधिक की प्रारंभिक आय से रेल हुआ लाभान्वित

राजन मिश्रा
23 जुलाई 2019

हाजीपुर - पूर्व मध्य रेल को चालू वित्त वर्ष 2019 - 20 के प्रथम तिमाही यानी अप्रैल से जून तक में माल ढुलाई सहित अन्य सभी स्रोतों से प्राप्त होने वाले आय में  लगभग 4861.74 करोड़  रुपए की प्रारंभिक आय प्राप्त हुई है यह पिछले वर्ष की प्रथम तिमाही में प्राप्त प्रारंभिक आए से लगभग 7.5% अधिक है जबकि वित्तीय वर्ष 2019 -20  के प्रथम तिमाही में पूर्व मध्य रेल द्वारा 36.87 मिलियन का माल लदान किया गया जो पिछले वित्तीय वर्ष के इसी अवधि में किए गए माल लदान 34.66 मिलियन टन की तुलना में 6.38 प्रतिशत अधिक है इस प्रकार प्रथम तिमाही में किए गए कुल माल लदान से पूर्व मध्य रेल को लगभग 4005.78 को रुपए की आय प्राप्त हुई है जो पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 7.48 परसेंट अधिक है इसी प्रकार वित्तीय वर्ष 2019 के प्रथम तिमाही में अप्रैल से जून तक में पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से 65 करोड़ यात्रियों ने यात्रा की जिससे कुल लगभग 750 करोड़  रुपए की आय प्राप्त की गई जो पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 5.37% अधिक है वही अन्य कोचिंग से प्राप्त आय 4886 करोड़ रुपए की तुलना में बढ़कर 5747 करोड़ रुपए रही इन तमाम तथ्यों की जानकारी मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से उपलब्ध कराई गई
Share To:

Post A Comment: