पूर्व मध्य रेल के सात रेलकर्मी मुंबई में रेल मंत्री पीयूष गोयल द्वारा किए जाएंगे सम्मानित 


राजन मिश्रा 
1 जुलाई 2019 

हाजीपुर- रेल प्रशासन द्वारा समय-समय पर रेल कर्मियों को विशिष्ट एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए रेल मंत्री द्वारा पुरस्कृत किए जाने का परंपरा चला रहा है जिसके तहत वर्ष 2018-19 में रेल कर्मियों के विशिष्ट एवं उत्कृष्ट सेवा के लिए अखिल भारतीय स्तर पर रेल मंत्री द्वारा 7 जुलाई को मुंबई में कुल 119 रेल कर्मियों को सम्मानित किया जाना है जिसमें पूर्व मध्य रेल के सात रेल कर्मी भी शामिल हैं इनमें श्री सज्जन पासवान, ट्रैक मेंटेनर, श्री गिरिजेश कुमार, कांस्टेबल, आरपीएफ, श्री अश्विनी भूषण प्रसाद यादव, लोको पायलट, श्री प्रकाश चंद्र बादल ,लोको पायलट, श्री अशोक कुमार, डिविजनल एनवायरनमेंट एंड हाउसकीपिंग मैनेजर, दानापुर, श्री अनिल कुमार सिंह, डेपुटी चीफ इंजीनियर /कंस्ट्रक्शन सहित श्री मधुसूदन टीवी डिप्युटी फाइनैंशल एडवाइजर एंड चीफ अकाउंट्स ऑफीसर, हाजीपुर भी शामिल है इन तमाम तथ्यों की जानकारी मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी पूर्व मध्य रेल राजेश कुमार द्वारा उपलब्ध कराई गई

Share To:

Post A Comment: