रेलवे स्टेशनों एवं रेलगाड़ियों में आरपीएफ के चलाया गया ऑपरेशन थ्रस्ट अभियान 


हजारों बोतल अमानक ब्रांड प्रतिबंधित पानी की जप्ती एवं रेल परिछेत्र में इसे अनाधिकृत रूप से बेचने वालों की हुई गिरफ्तारी  
राजन मिश्रा 
10 जुलाई 2019 

हाजीपुर- भारतीय रेल के रेल परिसर में अवैध वेंडरों व स्टाल कर्मियों के द्वारा रेल नीर और अनुमोदित मानक ब्रांड के अतिरिक्त अवैध रूप से किया जा रहा सीलबंद पानी के बिक्री पर अंकुश लगाने को ले ऑपरेशन थ्रस्ट  के तहत कार्रवाई किए जाने के संबंध में श्री अरुण कुमार महानिदेशक रेलवे सुरक्षा बल, नई दिल्ली के स्तर से दिए गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराए जाने हेतु श्री रविंद्र वर्मा महा निरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर द्वारा दिए गए सख्त आदेश के आलोक में पूर्व मध्य रेल के सोनपुर, समस्तीपुर, दानापुर, पंडित दीनदयाल , धनबाद मंडलों द्वारा अपने- अपने क्षेत्राधिकार में 8 जुलाई एवं 9 जुलाई को विशेष सघन अभियान चलाया गया. इसमें ऑपरेशन थ्रस्ट के तक चलाए गए अभियान के दौरान उपरोक्त दोनों दिनों में पूर्व मध्य रेल के 5 मंडलों में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई में रेलवे स्टेशनों पर अधिकृत रेलवे स्टाल से 84 व्यक्तियों तथा अन्य  अनाधिकृत रूप से वेंडिंग करने वाले 70 व्यक्तियों यानी कुल 154 व्यक्तियों को रेल नीर अथवा अनुमोदित बोतलबंद पानी की जगह अन्य ब्रांड के बोतल बंद पानी के विक्रय को ले  गिरफ्तार किया गया. आरपीएफ के द्वारा चलाए गए इस अभियान के दौरान गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों के पास से कुल 12405 प्रतिबंधित सील बोतल पानी एवं 864 सीलबंद पानी गिलास जप्त किया गया. जिसकी अनुमानित मूल्य लगभग 1,64,841 रुपये है आरपीएफ के द्वारा अभियान के दौरान गिरफ्तार किए गए कुल 154 व्यक्तियों में से 24 व्यक्तियों को न्यायालय द्वारा न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया और शेष 130 व्यक्तियों से 1,77,400 रुपये जुर्माना के रूप में वसूल किया गया. गौरतलब हो कि रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार भारतीय रेल में अनाधिकृत रूप से बेचे जाने वाले पानी के बिक्री को रोकने हेतु रेलवे सुरक्षा बल द्वारा एक स्पेशल ड्राइव ऑपरेशन चलाया गया. इसके तहत  भारतीय रेल में  कुल 732 मामले दर्ज किए गए जिसमें 801  व्यक्तियों को रेलवे के धारा 144 सोम 153 के अंतरगत अनाधिकृत पानी के विक्रय के  लिए गिरफ्तार किया गया साथ ही अनाधिकृत ड्रिंकिंग वाटर के 18860 बोतलों को जप्त भी किया गया इन तमाम तथ्यों  की जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार द्वारा उपलब्ध कराई गई
Share To:

Post A Comment: