परिवार नियोजन कार्यक्रम को ले सारथी रथ को दिखाई गई हरी झंडी


सदर प्रखंड से सारथी रथ को किया गया रवाना प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत स्वास्थ्य विभाग सदर प्रखंड के लोग रहे मौजूद 

राजीव मिश्रा /कौशलेन्द्र तिवारी 
11 जुलाई 2019  

बक्सर - आज 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सदर प्रखंड बक्सर में परिवार नियोजन कार्यक्रम को ले जनसंख्या स्थिरता पखवारा मनाया जा रहा है जो 11 जुलाई से 24 जुलाई तक चलेगा। प्रखंड परिसर में सभी पदाधिकारियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा परिवार नियोजन कार्यक्रम के प्रचार प्रसार व जागरूकता अभियान को तेज करते हुए इस कार्यक्रम के तहत सारथी रथ द्वारा परिवार नियोजन कार्यक्रम का प्रचार प्रसार किया जाएगा इस सारथी रथ के माध्यम से लोगों के बीच परिवार नियोजन कार्यक्रम को ले जागरूकता फैलाई जाएगी। इस सारथी रथ में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से आमजन को जागरूक करने की व्यवस्था बनाई गई है इस एलईडी स्क्रीन में कई प्रकार के कार्यक्रमों को जगह-जगह पर दिखाया जाना है जिससे लोगों के बीच परिवार नियोजन को ले जागरूकता आएगी और जनसंख्या दिवस के अवसर पर लोगों को यह बताया जाएगा कि जनसंख्या पर नियंत्रण कैसे किया जाए और जनसंख्या पर नियंत्रण करने से कौन-कौन से लाभ लोगों को मिलेंगे। सारथी रथ के शुभारंभ के इस मौके पर सदर प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मिथिलेश सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री रोहित कुमार मिश्रा, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, कुमारी गुंजन, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, आनंद कुमार राय, बीसीएम, प्रिंस सिंह लेखा प्रबंधक, दिनेश तिवारी सहित कई एएनएम और आशाकर्मी मौजूद रही और इनलोगो की उपस्थिति में इस सारथी रथ को हरी झंडी दिखाते हुए रवाना किया गया इसकी सूचना प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से उपलब्ध कराई गई

Share To:

Post A Comment: