Home
राष्ट्रीय
सिकंदराबाद के लिए चल रही स्पेशल ट्रेन के फेरे में वृद्धि
सिकंदराबाद के लिए चल रही स्पेशल 07009/10 ट्रेन के फेरे में वृद्धि सितंबर 2019 तक चलाई जाएगी यह गाड़ी
कपिल तिवारी / हिमांशु शुक्ला
2 जुलाई 2019
हाजीपुर - यात्रियों की सुविधा व भीड़भाड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा गाड़ी संख्या 07009/10 सिकंदराबाद- बरौनी सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है इस स्पेशल ट्रेन के प्रति यात्रियों की सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए रेलवे द्वारा इनके परिचालन अवधि में विस्तार कर दिया गया है गाड़ी संख्या 07009/ 07010 सिकंदराबाद- बरौनी- सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन के परिचालन के फेरो में बृद्धि करते हुए अभी से 2 अक्टूबर 2019 तक चलाने का निर्णय रेलवे द्वारा लिया गया है यह गाड़ी प्रत्येक रविवार को सिकंदराबाद से 10:15 पर खुलकर मंगलवार को 11:40 बजे बरौनी पहुंचेगी वापसी में यही गाड़ी प्रत्येक बुधवार को बरौनी से सुबह 7:10 पर खुलकर गुरुवार को 22:40 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी इस स्पेशल ट्रेन में 2 एसी कोच 3एसी के चार कोच शयनयान श्रेणी के 10 कोच साधारण श्रेणी के छह कोच एवं एसएलआर के दो कोच सहित कुल 23 कोच लगाए गए हैं वही 07091 सिकंदराबाद रक्सौल स्पेशल ट्रेन के फेरे में भी वृद्धि करते हुए 12 फेरों की वृद्धि रेलवे प्रशासन द्वारा कर दी गई है अब यह गाड़ी 27 सितंबर तक चलाई जाएगी यह गाड़ी 9 जुलाई 2019 से 24 सितंबर 2019 तक प्रत्येक मंगलवार को सिकंदराबाद से 1:40 बजे खुलकर गुरुवार को 18:15 बजे रक्सौल पहुंचेगी और वापसी में यही गाड़ी 07092 रक्सौल सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को रक्सौल से 12:45 बजे खुलकर रविवार को 6:55 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी इस स्पेशल ट्रेन में भी 2एसी कोच के एक कोच 3एसी के चार शयनयान श्रेणी के 10 कोच साधारण श्रेणी के छह कोच और एसएलआर के 2 को सहित कुल 23 कोच लगाते हुए लोगों की सुविधा बढ़ाने की कोशिश रेल प्रशासन द्वारा की गई है इन तमाम तथ्यों की जानकारी मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी पूर्व मध्य रेलवे राजेश कुमार द्वारा उपलब्ध कराई गई है
Back To Top
Post A Comment: