क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान मुजफ्फरपुर में हिंदी कार्यशाला का आयोजन


राजन मिश्रा 
11जुलाई 2019 


हाजीपुर – आज राजभाषा विभाग पूर्व मध्य रेल हाजीपुर की ओर से क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान मुजफ्फरपुर में हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उप मुख्य राजभाषा अधिकारी श्री दिलीप कुमार ने किया । अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि राजभाषा हिंदी तमाम अवरोधों को पार करते हुए निरंतर आगे बढ़ रही है । गौरतलब है कि इस कार्यशाला का विषय वैश्वीकरण के दौर में हिंदी था । श्री दिलीप कुमार ने इसी विषय के इर्द-गिर्द अपने वक्तव्य को रखते हुए अपनी बात कही । उनका कहना था कि वैश्वीकरण के दौर में वही भाषा टिकेगी जो रोज़ी-रोजगार और तकनीक की भाषा बने । साथ ही हिंदी आज इंटरनेट कंप्यूटर और संचार सभी क्षेत्रों में तेज़ी से आगे बढ़ रही है। मुख्य अतिथि और वक्ता के रूप में बोलते हुए प्रख्यात साहित्यकार डॉ नंदकिशोर नंदन ने कहा कि हिंदी हमारी माँ है । उस मां ने हमें सींचा है,  संवारा है ,पर क्या हमने अपने कर्तव्यों का पालन किया है उनका कहना था कि क्षेत्रीय भाषाओं का विकास होना चाहिए पर हिंदी के बल पर नहीं । उन्होंने कहा कि भाषा व्यक्तित्व का प्रवेश द्वार है । जैसे फूल के खिलते ही उसका सौंदर्य निखर जाता है] उसी प्रकार है अगर भाषा अच्छी होगी तो उसे बोलते ही हमारा व्यक्तित्व निखर जाता है । श्री नंदन ने कहा कि हिंदी को सिर्फ व्यापार की भाषा नहीं बनने देना चाहिए उसे ज्ञान-विज्ञान की भाषा के रूप में भी विकसित करना होगा। कार्यक्रम में संस्थान के वरिष्ठ प्राचार्य श्री रणविजय कुमार सिंह ने कहा कि भाषा का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है । जिस प्रकार बिना भाषा के मनुष्य वाणीविहीन है उसी प्रकार कोई देश भी बिना राष्ट्रभाषा के वाणीविहीन है । उन्होंने राजभाषा विभाग के इस पहल को सामूहिक हित में बताते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम निरंतर होते रहना चाहिए । इस अवसर पर बड़ी संख्या में विभिन विषयों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रेलकर्मी उपस्थित थे । इस कार्यशाला का संचालन राजकिशोर राजन ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन संस्थान के मुख्य अनुदेशक श्री शेष नारायण सिंह ने किया।इन तमाम तथ्यों की जानकारी मुख्य जनसम्पर्क पदाधिकारी राजेश कुमार कुमार द्वारा उपलब्ध कराई गई 
Share To:

Post A Comment: