पार्सल व्यवसाय की जिम्मेदारी अमेज़न या किसी अन्य संस्था को नहीं
रेलवे की पार्सल सेवाएं मौजूदा पैटर्न पर चलती रहेंगी
राजन मिश्राहाजीपुर-31.07.2019
एक प्रमुख दैनिक में ‘भारतीय रेल : ट्रेनों में पार्सल की जिम्मेदारी अब Amazon को, खतरे में होंगी हजारों नौकरियां’, शीर्षक से समाचार प्रकाशित की गयी है. इस संबंध में, यह स्पष्ट किया जाता है कि समाचार तथ्यात्मक रूप से गलत और भ्रामक है - क्योंकि रेलवे द्वारा पार्सल व्यवसाय को संभालने की जिम्मेदारी अमेज़न या किसी अन्य संस्था को नहीं सौंपी गई है. रेलवे की पार्सल सेवाएं मौजूदा पैटर्न पर चलती रहेंगी. अमेज़न इंडिया को रेलवे पार्सल सेवाओं के एक और ग्राहक के रूप में लाया जा रहा है. यह पायलट परियोजना, बिना किसी ग्राहक/हितधारक के हितों को प्रभावित किए, रेलवे के पार्सल व्यवसाय को बढ़ाने के कई प्रयासों में से एक है. संबंधित समाचार के माध्यम से गलत और भ्रामक जानकारी देकर रेलवे की छवि को धूमिल करने और रेलवे ग्राहकों के बीच अविश्वास उत्पन्न करने का प्रयास है. इस पायलट परियोजना से किसी भी रेलवे कर्मचारी की नौकरी किसी भी तरह से प्रभावित नहीं होने वाली है. लोडिंग-अनलोडिंग श्रमिकों द्वारा संभावित
हड़ताल से निबटने में रेलवे पूरी तरह से सक्षम है.इन तथ्यों की जानकारी मुख्य जनसम्पर्क पदाधिकारी राजेश कुमार द्वारा दी गई
Post A Comment: